बृहस्पतिवार मंत्र हिंदी में । Thursday mantra in Hindi

बृहस्पतिवार मंत्र हिंदी में । Thursday mantra in Hindi

कुंडली में मौजूद ग्रह नक्षत्रों की चाल का असर इंसान के जीवन पर प्रभाव डालता है। जब ग्रहो की चाल सही होती है तो जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलती है और जब दिशा सही नहीं होती है तो इंसान के जीवन में दुष्प्रभाव देखने को मिलते है। अगर किसी भी पुरुष या महिला की कुंडली में बृहस्पति गृह की स्थिति कमजोर होती है तो उस इंसान के जीवन में हो रहे कार्यों में अनेको अड़चनें आती है।

- Advertisement -
   

बृहस्पति ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए बृहस्पति के दिन बृहस्पति भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। बृहस्पतिवार भगवान् की पूजा करने से बृहस्पति गृह की दिशा अनुकूल होती है और आपके जीवन अच्छे परिणाम देखने को मिलते है।

बृहस्पतिवार मंत्र इन हिंदी
ॐ बृं बृहस्पतये नम:।

बृहस्पति मंत्र का जाप करने का तरीका
बृहस्पति मंत्र का जाप करने के लिए बृहस्पतिवार को सुबह जल्दी उठ कर स्नान करके साफ़ कपड़ें पहन लें। उसके बाद मंदिर में जाकर केले के पेड़ के नीचे दीपक और धूप बत्ती जला कर बृहस्पति भगवान् की पूजा अर्चना करें। अगर आपके आस पास केले का पेड़ नहीं है तो घर पर पूजा स्थल में साफ आसन बिछा लें।

फिर अपने सामने एक चौकी पर साफ कपडा बिछा कर उस कपड़ें के ऊपर बृहस्पति भगवान् की मूर्ति या फोटो को रख लें। दीपक और धूप बत्ती जलने के बाद भगवान को पुष्प और फल अर्पित करें। बृहस्पति भगवान् की पूजा अर्चना करने के बाद हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें।

यह भी पढ़ें: हमारे कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति एक बड़ा ही प्रभाव डालती है। इसे आक्रामक ग्रह के रूप में भी जाना जाता है। जिसकी कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत हो उसके भीतर आत्मविश्वास और ऊर्जा का संचार होता है।

मंत्र जाप खत्म होने के बाद हाथ जोड़कर बृहस्पति भगवान से जीवन में आ रहे कष्टो को दूर करके जीवन सुखमय बनाने की कामना करें। नियमित रूप से ऊपर बताए गए मंत्र का जाप करने से जल्द जीवन में आ रही परेशानियाँ दूर होती है।

- Advertisement -