मंगलवार को जपने वाला मंत्र हिंदी में । Tuesday Mantra in Hindi

वैसे तो लगभग हर इंसान को ही यह बात पता होती है, हालाँकि अगर आप नहीं जानते तो जान लें की मंगलवार के दिन संकटमोचन के नाम से प्रसिद्ध हनुमान जी की पूजा अर्चना करना और उनके मंत्रों का जाप करना सबसे उत्तम माना जाता है। ऐसा कहा जाता है की मंगलवार को हनुमान जी के मंत्रों का जाप आपके जीवन के सभी दुःख, पीड़ा, संकट और भय इत्यादि को दूर करता है।

- Advertisement -
   

मंगलवार को जपने वाला मंत्र हिंदी में । Tuesday Mantra in Hindi

ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्। ओम हं हनुमंताय नम:. ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा ।।

मंगलवार को जपने वाला हनुमान जी के मंत्र का विवरण :
सभी ही जानते हैं की मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित होता है, हमारे हिन्दू धर्म के विभिन्न शास्त्रों और पुराणों में मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना के महत्व को बताया गया है। इस दिन हनुमान जी के मंत्रों का जाप करने से वह बेहद ही प्रसन्न होते हैं और जातक को उसके जीवन के सभी कष्टों और संकट परिस्थिति से मुक्त कर देते हैं। इसी वजह से उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें: रविवार का दिन सभी के लिए बड़ा खास होता है, हमारी हिन्दू संस्कृति में भी रविवार के दिन पूजा करने का बड़ा महत्व माना गया है। आप भी जानें रविवार को किस मंत्र का जाप करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होता है।

हनुमान जी के मंत्र जाप के लिए आपको ज्यादा किसी सामग्री की या ज्यादा किन्हीं विधियों का पालन नहीं करना होता। बस मंगलवार की सुबह स्नान कर स्वयं को स्वच्छ करें और हनुमान जी की मूर्ति या फोटो को एक लाल वस्त्र पर रखकर उनकी पूजा करें। पूजा में सिंदूर, चन्दन, अक्षत, और कनेर या गुड़हल के फूल का प्रयोग करें। साथ ही उन्हें मालपुआ या बेसन के लड्डू का भोग चढ़ाएं और उसके बाद उनके मंत्र का जाप करें।

- Advertisement -