रविवार को जपने वाला मंत्र हिंदी में । Sunday Mantra in Hindi

रविवार के दिन को सूर्य देव की पूजा के लिए सुनिश्चित किया गया है, यहाँ तक की रविवार का दिन सूर्य देव के नाम पर ही रखा गया है। हम हर दिन ही सूर्य देव को देखते हैं और उनकी बदौलत ही इस संसार में जीवन संभव हो पाता है। रविवार को उनकी पूजा के साथ जो भी इस मंत्र का जाप करता है उसे सूर्य देव की कृपा प्राप्त होती है और उसका जीवन सुखमय होता है।

- Advertisement -

रविवार को जपने वाला मंत्र हिंदी में । Sunday Mantra in Hindi

ॐ घृणि: सूर्यादित्योम, ऊँ घृणि: सूर्य आदित्य श्री, ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम:, ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम:।।

सूर्य मंत्र का विवरण :
इस सूर्य मंत्र के जाप से आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और आपके जीवन में सफलता और समृद्धि आती है। इस विधि के लिए आपको सबसे पहले सुबह सूर्योदय से पूर्व उठाना होता है और स्नान इत्यादि करके खुद को स्वच्छ कर लें। इसके बाद एक तांबे के लोटे में शुद्ध जल, रोली और अक्षत डालकर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दें।

यह भी पढ़ें: सूर्य देव का हमारे जीवन में एक बड़ा ही महत्व माना जाता है, चाहे वह जीवनयापन के लिए हो या फिर हमारी कुंडली में उनका स्थान। कहते हैं सूर्य देव के इस मंत्र के जाप से आप उन्हें प्रसन्न कर मनचाहा फल प्राप्त कर सकते हैं, जानें यह खास मंत्र।

सूर्य देव को अर्घ्य देने के पश्चात आप अपने घर के कुलदेवता की भी पूजा कर लें। ऐसा माना जाता है की जो भी व्यक्ति नियमित रूप से इस पूजन विधि का पालन करता है, उसकी जिंदगी में मौजूद सभी ज्ञात–अज्ञात शत्रुओं पर विजय मिलती है और यदि आप किसी रोग-व्याधि से पीड़ित हैं तो उसका भी उपचार होता है। कई लोग संतान प्राप्ति की कामना से भी सूर्य देव की पूजा करते हैं।

- Advertisement -