नीम की पत्तियों के उपयोग । Uses of neem leaves in Hindi

नीम की पत्तियों के उपयोग । Uses of neem leaves in Hindi

प्राचीन समय से नीम को महत्वपूर्ण औषधि के रूप में जाना जाता है। नीम की पत्तियों में मौजूद एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल गुण और पोषक तत्व कई सारी परेशानियो को दूर करने में सहायक होती है। चलिए आज हम आपको नीम की पत्तियों के उपयोग के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

- Advertisement -
   

1 – अगर आपको दाद खाज खुजली या त्वचा से सम्बंधित परेशानी है तो नीम की पत्तियां आपके लिए लाभकारी साबित होती है। नियमित रूप से नीम के पत्तियों के पानी से नहाने से जल्द आराम मिलता है।

2 – नीम की पत्तियाँ जलन को कम करने में सहायक होती है। अगर आपकी त्वचा जल गई है तो नीम की पत्तियों को पीस कर पेस्ट बनाकर लगाने से जलन और दर्द से आराम मिलता है।

3 – अगर आपके पेट में कीड़े है तो नीम की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लें। 5 मिलीग्राम नीम के पत्तो का रस पीने से पेट में कीड़े समाप्त हो जाते है।

4 – अगर आप पेशाब से संबंधित परेशानियो से पीड़ित है तो नीम के 6 कोमल पत्तों को पीस लें। इस पेस्ट में शहद मिलाकर सेवन करने से जल्द आराम मिलता है।

5 – पीलिया की परेशानी से पीड़ित इंसान के लिए भी नीम बहुत लाभकारी है। सबसे पहले नीम के पत्तो को पीसकर छानकर रस निकाल लें। छने हुए रस में से 10 मिलीग्राम नीम के पत्तो का रस और 10 ग्राम मधु लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर सेवन कर लें। नियमित रूप से इस मिश्रण को पीने से जल्द लाभ प्राप्त होता है।

6 – नीम की पत्तियों को पीस कर लेप बना लें, फिर इस लेप को फोड़े फुंसी पर लगाने से जल्द लाभ मिलता है।

- Advertisement -