मात्र दस मिनट के अंदर ही अपने चेहरे को शीशे की तरह चमकदार बनायें, वो भी बिना ज्यादा किसी खर्चे के। बस घर पर करना होगा यह साधारण सा उपाय, जानें इस बारे में और आजमाएं।

आपने अपने चेहरे के लिए कई तरह के ब्यूटी टिप आजमाएं होंगे, हालाँकि आज हम आपको जो उपाय बता रहे हैं वो सबसे अलग और बेहतरीन है। अगर आप अचानक कहीं बाहर जाना चाहते हैं तो दस मिनट के अंदर इस फेस पैक की मदद से तैयार हो सकते हैं। आपका चेहरा उतना ही खूबसूरत हो जाएगा जितना पार्लर जाकर मेकअप करवाने से होता है।

- Advertisement -
   

चेहरे की चमक बढ़ाने वाला फेस पैक:
इस पैक को बनाने के लिए एक साफ कांच की कटोरी लें। इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर लें। चेहरे के लिए शुद्ध हल्दी का प्रयोग करें। हल्दी का इस्तेमाल करने पर यह चेहरे के सारे कीटाणुओं को मार देता है और त्वचा को हमेशा सुरक्षित रखता है। उस समय से हम जिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते आ रहे हैं उनमें हल्दी का हमेशा से अहम स्थान रहा है।

अगली चीज है शैम्पू की, इसके लिए सफेद या नीले रंग के शैम्पू का ही इस्तेमाल करें। काले रंग के शैम्पू का प्रयोग न करें। आपको चेहरे के लिए किस शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए? अगर आप यही सोच रहे हैं तो जो शैम्पू आप बालों से गंदगी को हटाने के लिए इस्तेमाल करते हैं उसी तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करना है।

इस हल्दी के साथ शैंपू मिलाने के बाद एक अन्य महत्वपूर्ण सामग्री टूथपेस्ट है। इसके लिए हमें कोलगेट के पेस्ट का ही इस्तेमाल करना होगा। किसी और पेस्ट का इस्तेमाल न करें। वह भी एक चौथाई चम्मच से कम डालना चाहिए। बहुत ज्यादा न जोड़ें। अब हल्दी, शैम्पू और पेस्ट को अच्छे से मिला लें

अब चेहरे पर इसे लगाने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर मलें और हल्के हाथों से मसाज करें और दस मिनट के लिए अपने चेहरे पर छोड़ दें। दस मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें और एक पतले सूती कपड़े से अपना चेहरा पोंछ लें।

यह भी पढ़ें: बालों में खुजली होना, बालों का झड़ना, इन सभी समस्याओं से हैं परेशान? अपने घर पर ही मात्र इन दो वस्तुओं से करें यह उपाय, आपके बालों की समस्या से मिलेगा आसानी से छुटकारा।

इस पैक को हफ्ते में सिर्फ दो बार इस्तेमाल करें और आपका चेहरा हमेशा चमकदार और खूबसूरत नजर आएगा।

- Advertisement -