अलसी से पूरे भारत कई तरह के व्यंजन बनायें जाते हैं, आज हम आपको अलसी से बनने वाली तरह-तरह की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं , जानें और अपने घर पर इसे आजमा कर देखें।

अलसी रेसिपी हिंदी में । Alsi recipe in Hindi

अलसी के बारे में लगभग सभी लोग अच्छी तरह से जानते ही है। अलसी (Alsi recipe in Hindi) का इस्तेमाल सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा किया जाता है। अलसी में कई तरह के विटामिन, ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर इत्यादि पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते है। अलसी हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होती है। अलसी की तासीर गर्म होती है इसीलिए अलसी का इस्तेमाल सिमित मात्रा में करना बेहद जरुरी है। अलसी से बहुत सारी डिशेज बनाई जाती है। चलिए आज हम आपको अलसी से बनाने वाली रेसिपी के बारे जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

- Advertisement -
   

अलसी रेसिपी के प्रकार

भारत में सर्दियों के मौसम में अलसी के लड्डू का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है। इसके आलावा अलसी के लड्डू जच्चा के लिए भी बहुत ज्यादा लाभकारी माने जाते है।

इसके अलावा आप अलसी से कई सारी डिशेज जैसे अलसी की पिन्नी, अलसी का परांठा, अलसी की चटनी, अलसी और गोंद के लड्डू, अलसी का चीला, लौकी अलसी का रायता, टिल और अलसी के लड्डू, अलसी की बर्फी, अलसी के शक्करपारे, महुआ अलसी के लड्डू, अलसी और गुड़ की चिक्की, अलसी की सुखी चटनी, आते अलसी के लड्डू, मूंगफली अलसी की चटनी, सोंठ और अलसी के लड्डू, रागी अलसी के लड्डू, लौकी और अलसी की सब्जी, अलसी की कढ़ी, अलसी का हलवा, अलसी खीरे का रायता, बाजरा अलसी के लड्डू, ओट्स और अलसी के लड्डू, मखाना और अलसी के लड्डू, अलसी मूंगफली की बर्फी, अलसी और गुड़ की भरवाँ कचोरी, अलसी की मीठी चटनी इत्यादि बना सकते है।

यह भी पढ़ें: आलू भिंडी की यह सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट होती है, और बच्चे से लेकर बड़े तक सभी इसे बड़े ही चाव के साथ खाते हैं, जानें इसे बनाने का खास तरीका और आजमाएं।

अलसी की रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले उस डिश के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें।

- Advertisement -