चेहरे पर बटर लगाने का सही तरीका । Applying butter on face in Hindi

चेहरे पर बटर लगाने का सही तरीका । Applying butter on face in Hindi

बटर में मौजूद एंटी ऑक्सीीडेंट और एंटी एजिंग गुण के साथ साथ जरुरी पोषक तत्व जैसे विटामिन ए, विटामिन ई इत्यादि त्वचा के लिए लाभकारी होते है। खूबसूरत चेहरा सभी पुरुष और महिलाओ की पहली चाहत होती है। अगर आपके चेहरे का ग्लो कम हो गया है या आप अपने चेहरे का ग्लो बढ़ाना चाहते है तो बटर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

- Advertisement -
   

चलिए आज हम आपको बटर का एक ऐसा फेस पैक बताने जा रहे है, जिसके इस्तेमाल से कुछ दिनों में ही आपका चेहरे चमक उठेगा। बटर का फेस बनाने के लिए आपको एक चम्मच ताजा बटर और एक पके हुए केले की जरुरत है। फेस पर लगाने के लिए हमेशा कोशिश करें की घर पर बने बटर का इस्तेमाल करें क्योंकि मार्किट के बटर में मिलावट होने की संभावना काफी ज्यादा होती है।

सबसे पहले पके हुए केले को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ो में काट लें। केले के टुकड़ो को मिक्सी के जार में या मैशर की मदद से पेस्ट बना लें। फिर एक बाउल में केले का पेस्ट और बटर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। बटर के पेस्ट को लगाने के बाद लगभग 30 मिनट के लिए लगा रहने दें।

यह भी पढ़ें: अगर आपके भी चेहरे पर कई पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स हैं तो इस सैलिसिलिक एसिड के इस्तेमाल से आसानी के साथ कर सकते हैं उन्हें दूर, जानें इस सैलिसिलिक एसिड के उपयोग।

जब पेस्ट सुख जाएं तब चेहरे को ताजे पानी से धो लें। चेहरे पोंछने के बाद आपके पास जो भी अच्छा सा मॉश्चगराइजर हो उसे चेहरे पर लगा लें। सप्ताह में दो से तीन बार बटर और केले का पैक लगाने से बहुत जल्द आपको लाभ मिलता है।

- Advertisement -