बेकिंग सोडा से निखार लाने के टिप्स हिंदी में । Baking soda beauty tips in Hindi

बेकिंग सोडा से निखार लाने के टिप्स हिंदी में । Baking soda beauty tips in Hindi

बेकिंग सोडा के बारे में आप सभी अच्छी तरह से जानते ही है। बेकिंग सोडा का इस्तेमाल लगभग सभी घरो में होता है। लेकिन काफी कम इंसान जानते है की बेकिंग सोडा का इस्तेमाल आप चेहरे को सुंदर बनाने या निखार लाने के लिए किया जा सकता है। चलिए अब हम आपको बेकिंग सोडा से निखार लाने के टिप्स बताने जा रहे है

- Advertisement -
   

1 – चेहरे पर निखार लाने के लिए बेकिंग सोडा और सेब का सिरका लाभकारी साबित होता है। सबसे पहले तीन चम्मच सेब का सिरका और दो चम्मच बेकिंग सोडा लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें। फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। नियमित रूप से इस उपाय को करने से जल्द लाभ मिलता है।

2 – स्किन को चमकदार बनाने के लिए टमाटर और बेकिंग सोडा बहुत ज्यादा असरदायक होता है। सबसे पहले एक टमाटर का रस निकाल लें। फिर टमाटर के रस में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद ताजे पानी से चेहरा अच्छी तरह से धो लें। नियमित रूप से इस उपाय को अपनाने से जल्द आपके चेहरे का रंग साफ होता है।

3 – चेहरे पर निखार पाने के लिए सबसे पहले दो चम्मच संतरे के छिलकों का पाउडर और एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। फिर मिश्रण में थोड़ा सा पानी डालकर लेप तैयार करके चेहरे पर अच्छी तरह से लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।

- Advertisement -