भैरव मंत्र हिंदी में । Bhairav mantra in Hindi

भैरव मंत्र हिंदी में । Bhairav mantra in Hindi

भैरव बाबा की उपासना जो भी इंसान सच्चे मन और पूर्ण श्रद्धा से करता है उस इंसान के जीवन में आने वाली नकारात्मकता बहुत जल्द दूर होती है। अगर किसी भी इंसान पर ऊपरी बाधा हो या नकारात्मक शक्तियो ने घेर रखा हो तो उस इंसान को भैरव बाबा की पूजा करने की सलाह दी जाती है। भैरव बाबा की पूजा आम इंसान से लेकर तांत्रिक तक सभी करते है।

- Advertisement -
   

चलिए अब हम आपको भैरव बाबा के चमत्कारिक और प्रभावशाली मंत्र के बारे में बता रहे है। नीचे बताए जा रहे मंत्र का जाप रोजाना करने से आपका जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है।

भैरव मंत्र इन हिंदी
ॐ तीखदन्त महाकाय कल्पान्तदोहनम्, भैरवाय नमस्तुभ्यं अनुज्ञां दातुर्माहिसि

भैरव मंत्र का जाप करने का तरीका
भैरव बाबा के मंत्र का जाप करने के लिए सुबह का समय सबसे ज्यादा शुभ माना गया है। इसीलिए सुबह जल्दी उठ कर स्नान कर लें। स्नान करने के बाद पूजा स्थल में आसन बिछा कर बैठ जाएं। फिर अपने सामने चौकी के ऊपर साफ कपडा बिछाकर कपड़ें के ऊपर बाबा भैरव की फोटो या मूर्ति को रख लें।

यह भी पढ़ें: कहते हैं की जो भी बालाजी के मंदिर में दर्शन कर ले या कोई उनकी पूजा के साथ उनके इस मंत्र का जाप कर ले, उसके घर परिवार को किसी की नजर नहीं लगती और वह सभी तंत्र मंत्रों के जाल से सुरक्षित रहता है। आप भी जानें बालाजी का यह मंत्र।

बाबा भैरव के सामने दीपक और धूप बत्ती जला दें। उसके बाद भैरव बाबा को पुष्प, फल और मिठाई अर्पित करके आरती कर लें। उसके बाद हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें। मंत्र उच्चारण समाप्त होने के बाद दोनों हाथ जोड़कर बाबा से अपने ऊपर हुई बाधाओं को दूर करने की कामना करें। नियमित रूप से भैरव मंत्र का जाप करने से बहुत जल्द बाबा की कृपा से आपका जीवन सुखमय बनता है।

- Advertisement -