चामुण्डा देवी मंत्र । Chamunda Devi Mantra in Hindi

माँ चामुंडा देवी दुर्गा माता का ही एक रूप हैं। ऐसा कहा जाता है की उनकी उपासना करने से आपके जीवन में कोई भी दुःख नहीं आता। ऐसी मान्यता है की जो भी उनकी पूजा सच्ची आस्था और श्रद्धा भाव से करता है उसके कुंडली के सभी नौ ग्रहों को माँ दुर्गा के नौ रूप नियंत्रित करते हैं और जातक के भाग्य से सभी दुःख दूर हो जाते हैं।

- Advertisement -
   

चामुण्डा देवी मंत्र । Chamunda Devi Mantra in Hindi

ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे॥

चामुण्डा देवी मंत्र का विवरण :
इस मंत्र का एक बड़ा ही महत्व है क्योंकि इस मंत्र के माध्यम से व्यक्ति तीनों त्रिदेवियों माँ दुर्गा, माँ लक्ष्मी, और माँ सरस्वती, का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है। इस मंत्र में ऐं शब्दांश, माँ सरस्वती का बीज मंत्र है, ठीक उसी तरह ह्रीं, महा लक्ष्मी का बीज मंत्र है और उन्हें संबोधित करता है। वहीँ क्लीं माँ काली का बीज मंत्र है। इस तरह से इस मंत्र का जाप हमें तीनों ही देवियों का आशीर्वाद दिलाता है।

यह भी पढ़ें: हमारी कुंडली में शुक्र गृह का भी बड़ा ही प्रकोप रहता है। इस शुक्र मंत्र के जाप करने से आपके कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होती है और आपका जीवन सुख समृद्धि से भर जाता है।

ऐसा कहा जाता है की नवरात्री के दौरान जो भी इस मंत्र का जाप करता है उसे महामाया क आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस मंत्र का जाप नवरात्र के दौरान रात के 9 बजे से सुबह 4 बजे के बीच करें। इसके जाप के लिए किसी लाल रंग के वस्त्र का धारण करें और आसान भी लाल रंग का ही रखें। ध्यान रहे की आपका चेहरा पूर्व या उत्तर की और होना चाहिए और सच्चे और स्वच्छ विचार के साथ इसका जाप करें।

- Advertisement -