शायद ही आपको पता हो की खीरा न केवल आपकी आँखों के लिए फायदेमंद होता है बल्कि यह आपके चेहरे को भी चमकदार और जवां बनाता है। जानें खीरा को अपने चेहरे पर लगाने का तरीका और आजमाएं।

आपने भी कई बार पार्लर में देखा होगा की गोल कटे हुए खीरे को आंखों पर लगाया जाता है। यह आँखों को शीतलता प्रदान करता है तथा काले घेरों को दूर करने की शक्ति रखता है। खीरा न केवल आंखों के लिए अच्छा होता है बल्कि हमारी त्वचा के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा होता है। इस ब्यूटी पोस्ट के जरिये हम खीरे के इस्तेमाल से अपनी खूबसूरती कैसे निखार सकते हैं, इस बारे में जानेंगे।

- Advertisement -
   

खीरे का जूस एक बेहतरीन टोनर का काम करता है। यह गंदगी और कीटाणुओं को दूर कर त्वचा को साफ करता है। सबसे पहले खीरे में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इसे पूरे चेहरे पर लगाकर मसाज करें ताकि चेहरे की गंदगी दूर हो जाए।

ठंडे पानी से धोने के बाद चेहरे के सारे डेड सेल्स और गंदगी निकल जाएगी और चेहरा साफ हो जाएगा। फिर एक बर्तन में चार से पांच खीरे के टुकड़े डालकर आधा गिलास पानी डालकर उबलने दें। इसे 6 से 7 मिनट तक अच्छे से उबालें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने पर इस पानी को किसी स्प्रे बोतल में भरकर रख लें या किसी डिब्बे में भर लें।

इस तरह अपने चेहरे की मसाज करने के बाद इस पानी से अपने चेहरे को टोन करें। इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें और पांच मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। इससे चेहरा अधिक मुलायम, चिकना और नमीयुक्त हो जाता है। खीरे के इस पानी को हप्ते में तीन दिन से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

साथ ही खीरे के टुकड़ों को मिक्सर में डालकर चार से पांच बूंद बादाम का तेल डालकर पीस लें। इस पेस्ट को पीसकर चेहरे, गर्दन, हाथ और पैरों पर लगाएं और अच्छी तरह सूखने के लिए छोड़ दें। इसे 20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद आप इसे गीले कपड़े से पोंछ सकते हैं। ऐसा करने से चेहरे में अच्छा निखार आएगा। त्वचा संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: मात्र इन तीन पत्तों को जो बेहद ही आसानी से सभी के घर पर उपलब्ध होते हैं, अगर आप अपने सिर पर लगा लें तो बालों के झड़ने की समस्या का हो जाएगा निदान, आपका एक बाल भी नहीं झड़ेगा।

खीरे से जुड़ा एक और उपाय करने के लिए खीरे के टुकड़ों को पीसकर उसमें थोडा़ सा बेसन मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इसके बाद अगर आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें तो सांवली त्वचा को भी अच्छा रंग दिया जा सकता है। त्वचा पर मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए यह एक अच्छा सा उपाय है। हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपके चेहरे के काले धब्बे दूर हो जाएंगे और आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे।

- Advertisement -