आई ड्रॉप मंत्रा हिंदी में । Eye drop mantra in Hindi

आई ड्रॉप मंत्रा हिंदी में । Eye drop mantra in Hindi

यह तो हम सभी अच्छी तरह से जानते है की आँख इंसान के शरीर में सबसे नाजुक अंग होता है। नाजुक और कोमल अंग होने की वजह से हमे आँखों का खास ख्याल रखना चाहिए। लेकिन अक्सर हमारी आँख में परेशानी जैसे आँख से पानी आना, आँखों में जलन की परेशानी होना, आँखों का लाल होना, आँखों में सूजन की परेशानी, आँखों में थकान, आँख आना और आँखों में तनाव इत्यादि हो जाती है। आँख से सम्बंधित परेशानी होने पर कभी भी बिना जानकारी के किसी भी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

- Advertisement -
   

चलिए आज हम आपको आँखों से सम्बंधित समस्याओ को दूर करने के लिए एक आयुर्वेदिक आई ड्रॉप के बारे में बताने जा रहे है। उस आयुर्वेदिक आई ड्रॉप का नाम है आई मंत्रा ड्रॉप। कंपनी ने इस आई ड्रॉप का निर्माण प्रकृतिक जड़ी बूटी जैसे नीम, हल्दी, तुलसी, शहद, रोजा, पुनारनावा, दारुहल्दी और अन्य कई जड़ी बूटियो के अर्क से किया है। आयुर्वेदिक आई ड्रॉप होने की वजह से इस दवा के नुक्सान जल्दी से देखने को नहीं मिलते है।

आई मंत्रा ड्रॉप का इस्तेमाल का तरीका
इस दवा का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। सबसे पहले सीधे लेट जाएं फिर जिस आँख में परेशानी है उस आँख में आई ड्रॉप की एक या दो बूँद डालकर पाँच से दस मिनट तक लेते रहे। सुबह, दोपहर और शाम को इस आई ड्राप का इस्तेमाल करने से बहुत जल्द आपकी आँख की परेशानी समाप्त हो जाती है।

यह भी पढ़ें: माँ दुर्गा की सभी नौ स्वरूपों की शक्ति रखने वाला यह नवार्ण मंत्र बड़ा ही शक्तिशाली मंत्र माना जाता है, आप भी जानें इसे और पाएं माँ दुर्गा की कृपा।

हालाँकि इस आई ड्रॉप के नुक्सान नहीं होते है लेकिन फिर भी हम आपको सलाह देंगे की आँख में किसी भी आई ड्रॉप को डालने से पहले एक बार आँखों के डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

- Advertisement -