फेस केयर टिप्स हिंदी में । Face care tips in Hindi

फेस केयर टिप्स हिंदी में । Face care tips in Hindi

आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में इंसान अपने आपका खास ख्याल नहीं रख पाता है। जिसकी वजह से चेहरा रुखा और बेजान होने के साथ साथ चेहरे की चमक भी कम हो जाती है। फेस को सुंदर और चमकदार बनाए रखने के लिए इंसान अलग अलग उपाए अपनाते है। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फेस केयर टिप्स बताने जा रहे है, जिन्हे अपनाकर आप फेस से संबंधित परेशानियो से बच सकते है और आपका फेस पहले से ज्यादा ग्लो करेगा

- Advertisement -
   

1 – चेहरे की स्किन को स्वस्थ रखना चाहते है तो भरपूर पानी पिएँ। अक्सर पानी कम पीने की वजह से शरीर में कई प्रकार की परेशानी उत्पन्न हो जाती है। फेस और शरीर की स्किन को हेल्दी बनाने में पानी अहम रोल निभाता है।

2 – नियमित रूप से दिन में दो या तीन बार ताजे पानी से चेहरे को धोएं। सुबह उठ कर फेस धोएं उसके बाद बाहर से आने पर फेस धोएं और रात को सोने से पहले फेस जरूर धोना चाहिए।

3 – बदलते मौसम और वायु प्रदूषण की वजह से फेस की त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। इसीलिए नियमित रूप से फेस पर मॉइस्चराइजर या लोशन लगाएं।

4 – फेस पर जमी गंदगी को दूर करने के लिए कच्चा दूध बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है। नियमित रूप से सुबह चेहरे पर कच्चा दूध लगाकर पाँच से दस मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को धो लें। ऐसा करने से चेहरे की गंदगी साफ हो जाती है और चेहरा चमक उठत्ता है।

5 – होंठो को मुलायम बनाए रखने के लिए नियमित रूप से लिप बाम का इस्तेमाल करें।

- Advertisement -