फेस का गोल्डन रेश्यो टेस्ट हिंदी में । Golden ratio face test in Hindi
दुनिया में आपको हजारो या लाखो खूबसूरत पुरुष या महिला देखने को मिलते है। लेकिन अगर हम आपसे कहें की उन सभी में से सबसे खूबसूरत और परफेक्ट फेस किसका है तो यह निर्णय लेना आसान नहीं होगा। इसी परेशानी को दूर करने के लिए गोल्डन रेश्यो टेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है।
खूबसूरती की गणना करने के गोल्डन रेश्यो को गोल्डन मीन, गोल्डन सेक्शन, फिबोनेसी रेश्यो और डिवाइन रेश्यो इत्यादि नाम से जाना जाता है। दुनिया में मौजूद फूल, महिला से लेकर पुरुष की खूबसूरती की गणना इसी टेस्ट के आधार पर की जाती है। काफी सारे इंसानो को इस टेस्ट में जानकारी नहीं होती है चलिए अब हम आपको गोल्डन टेस्ट रेश्यो के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।
किसी भी महिला या पुरुष के चेहरे की खूबसूरती मापने के लिए सबसे पहले उस इंसान के चेहरे की लंबाई और चौड़ाई की माप ली जाती है। फिर चेहरे की लम्बाई की माप को चौड़ाई की माप से विभाजित करते है। उसके बाद इंसान के चेहरे की हेयरलाइन से आँखों के बीच के स्थान की माप ली जाती है, आँखों के बीच के स्थान से नाक के निचले हिस्से तक की माप ली जाती है और नाक के निचले हिस्से से ठोड़ी के नीचे तक के स्थान की माप ली जाती है।
फिर इन तीनो मापों और विभाजित करके आई माप की तुलना की जाती है, अगर चारो माप बराबर होती है इंसान बहुत ज्यादा सुंदर माना जाता है। ब्यूटी फी के गोल्डन रेश्यो फेस टेस्ट के अनुसार एम्बर हर्ड के फेस को दुनिया का सबसे सुंदर और परफेक्ट फेस माना गया है।