गोपाल मंत्र हिंदी में । Gopal Mantra in Hindi

गोपाल मंत्र श्री कृष्ण के नन्हे रूप की आराधना करने का मंत्र है जिसके जाप से आपके स्वस्थ शिशु के जन्म से जुड़ी सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। श्री कृष्ण के इस मंत्र से आपको एक मानसिक शांति का अनुभव होता है और आपके भीतर एक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो आपके संतान के जन्म के लिए सहायक साबित होती है।

- Advertisement -
   

गोपाल मंत्र हिंदी में । Gopal Mantra in Hindi

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः ।

गोपाल मंत्र का विवरण :
भगवान विष्णु का अवतार माने जाने वाले श्री कृष्ण का यह मंत्र उनके बाल रूप को समर्पित है, जिसके जाप से उनके जैसी ही संतान की कामना की जाती है। श्री कृष्ण का यह मंत्र निःसंतान दंपतियों के लिए वरदान साबित होता है। साथ ही इस मंत्र के जाप से आपके गर्भावस्था के अवधि में गर्भपात या किसी दुर्घटना को भी रोका जा सकता है।

यह भी पढ़ें: गायत्री मंत्र एक बेहद ही शक्तिशाली मंत्र है जिसके जाप मात्र से आपके जीवन में खुशियों का संचार होता है, एक मानसिक शांति मिलती है। विद्यार्थियों के लिए यह मंत्र बड़ा ही लाभकारी सिद्ध होता है।

गायत्री मंत्र को जाप करने का तरीका
इस मंत्र के जाप के लिए आपको ज्यादा कोई कष्ट नहीं उठाना पड़ता। इसकी विधि भी बेहद ही सरल है, सबसे पहले आपको एक तुलसी की माला ले लेनी है। इसके साथ ही एक श्री कृष्ण के बाल रूप की फोटो या प्रतिमा को अपने पूजा घर में स्थापित करें। इसके बाद सफ़ेद या पिले रंग के फूल चढ़ाते हुए, श्री कृष्ण की पूजा करें और इस मंत्र का जाप करें।

- Advertisement -