हनुमान जी को उनके भक्ति भाव के लिए सभी जानते हैं, परंतु माना जाता है की उनका एक रुद्र स्वरूप भी है। उनके इसी रुद्र को समर्पित यह मंत्र हमें उनका आशीर्वाद और शक्ति देता है, जिससे हम जीवन में आने वाले सभी संकटों का मुकाबला कर सकें। हिन्दू धर्म की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उनका यह मंत्र हमें बताता है की हनुमान जी हर प्राणी के प्रति समर्थन और सुरक्षा के प्रतीक हैं।
ॐ नमो हनुमते रुद्र अवताराया मंत्र हिंदी में । Om Namo Hanumate Rudra Avataraya Mantra in Hindi
ॐ नमो हनुमते रुद्र अवताराया।।
ॐ नमो हनुमते रुद्र अवताराया मंत्र का विवरण :
इस मंत्र के प्रत्येक शब्द के अनुसार इसका अर्थ समझें तो, ॐ इस संसार की मूल प्राणवाचक ध्वनि है। नमो हमें ईश्वर के प्रति नमन करने का संकेत देता है। हनुमते शब्द हनुमान जी के नाम को दर्शाता है। रुद्र वैसे तो भगवान शिव के संबोधन में कहा जाता है पर इसका एक और अर्थ है उग्र रूप। अवताराया शब्द भगवान के अवतार लेने को दिखता है।
ऐसा माना जाता है की इस मंत्र का जाप आपके भीतर भक्ति भाव लाता है और आपके मन में दृढ़ निश्चय करने की शक्ति को बढ़ाता है। कहते है की इस मंत्र से आपके भीतर बसा किसी भी प्रकार का भय, अभीमान, चिंता और रोग दूर हो जाते हैं। इस मंत्र का जाप करते समय आपको इस बात का खासा ख्याल रखना होता है की आप इसका उच्चारण सही पूरक कर रहे हैं।