क्या आप भी चाहते हैं लम्बे और घने बाल उगाना? घर पर बनायें यह सस्ता हेयर पैक जो कई पोषक तत्वों से है भरपूर।

कई लोग के घने बाल देख कर अकसर स्त्रियां जलन करने लगती हैं की हमारे बाल भी इतने घने क्यों नहीं हैं। क्या आप भी चाहते हैं की चार लोग आपके ख़ूबसूरत बालों को भी निहारें और प्रशंसा करें? तो, उसके लिए आपको देना होगा अपने बालों को अतिरिक्त पोषण। बिना ज्यादा खर्च किए मात्र घरेलू उपाय के साथ अपने बालों को घाना कैसे बनायें हम इस ब्यूटी पोस्ट के माध्यम से आपको बता रहें हैं। अगर आप भी इसका पालन करते हैं तो आपके बाल भी घने हो जायेंगे।

- Advertisement -
   

घने बालों की ग्रोथ के लिए हेयर पैक:
इस खास हेयर पैक को तैयार करने के लिए हमें मेथी – 2 चम्मच, चावल पीसी हुई – आवश्यकतानुसार, गुड़हल के फूल – 5 से 6, छोटा प्याज- 4, लौंग कुटी हुई। साथ ही अगर आप शाकाहारी नहीं हैं तो एक अंडे का सफेद भाग ले सकते हैं। अगर आप शाकाहारी है तो अंडे को छोड़ दें। साथ ही आप अपने बालों के अनुसार गुड़हल के फूल और मेथी की मात्रा घटा या बढ़ा सकते हैं। आइये अब देखते हैं की इन सभी सामग्रियों से हेयर पैक कैसे तैयार करें।

जिस भी दिन आप इस हेयर पैक को लगाने वाले हैं उससे एक दिन पहले रात को 2 चम्मच मेथी और चावल पिसा हुआ पानी में भिगो दें। अगली सुबह मिक्स जार लें और इस भीगी हुई मेथी को पानी के साथ मिक्स जार में डालें। इसमें तनी हुई गुड़हल की पंखुड़ियां डालें। इसके बाद छिलके वाला प्याज डालें। यदि हम सभी सामग्रियों को एक साथ पीस लें, तो हमें एक पेस्ट मिलेगा जो शैंपू की तरह गाढ़ा होता है। इसे एक महीन सूती कपड़े पर डालें और छान लें।

छानने के बाद यह पैक एक गाढ़े शैम्पू की तरह होता है। इस हेयर पैक में अंडे का सफेद भाग मिलाएं। अगर आप चाहें तो एक पूरा अंडा तोड़कर भी इसमें मिला सकते हैं। साथ ही अगर आपको अंडे की महक से परेशानी है तो कोई भी सुगंधित तेल अपने पसंद अनुसार इसमें मिला लें।

इसके बाद इसे अच्छे से मिला लें। अब इस पैक को बालों पर लगाने से पहले बालों में नारियल का तेल लगा लें और उसके बाद इस हेयर पैक को लगाएं। फिर इसे 30 मिनट तक यूँ ही लगा रहने दे और उसके बाद नहा लें। हालाँकि यह हेयर पैक भी एक शैंपू कंडीशनर की तरह ही है, लेकिन अगर आप चाहें तो बालों को नहाते समय किसी भी शैम्पू से धो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: किसी भी पार्टी में जाने से पहले आपको अपने चेहरे पर चमक लाने के लिए पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। घर पर ही बनायें यह खास फेस पैक, और पार्लर जाने के खर्चे से पाएं छुटकारा।

इस पैक को एक बार इस्तेमाल करने के बाद ही आप फर्क महसूस करेंगे। आपके बाल मुलायम और लहराते हुए दिखेंगे। इस पैक को महीने में 4 दिन, यानी हफ्ते में एक दिन लगाने से आपके बाल खूबसूरत और घने होने लगेंगे। इसे लगाने से गंजे क्षेत्रों में भी बालों का विकास हो सकता है। बालों का झड़ना भी तुरंत रुक जाएगा।

- Advertisement -