कहीं आपका चेहरा भी झुर्रीदार और बूढ़ा तो नहीं दिखने लगा है? बिना किसी देरी के करें जल्द से जल्द यह उपाय, आपका चेहरा दिखने लगेगा बिलकुल जवान।

सभी की दिली तमन्ना होती है हमेशा ही जवान दिखने की, लेकिन आप हर समय एक जैसा नहीं रह सकते। इस भाग दौड़ भरी दुनिया में अपने चेहरे की रक्षा के लिए लोग बहुत कम ही समय निकाल पाते हैं। जिसका नतीजा होता है की हमारे चेहरे की चमक चली जाती है और झुर्रियां आनी शुरू हो जाती हैं। युवा और तरोताजा रहने के लिए हमें क्या करना चाहिए? हम इस पोस्ट के जरिये आपको बताएंगे।

- Advertisement -
   

आपका चेहरा जैसा है वैसा ही यही रहे इसके लिए आपको अपने चेहरे को नम रखना चाहिए न की इसे सूखा छोड़ दें। साथ ही कोशिश करें की चेहरे पर जो तेल जैसा पदार्थ निकलता है उसे साफ़ करते रहें ताकि आपका चेहरा चमकदार बना रहे। चेहरे को नम और चमकदार बनाने के लिए यह उपाय करें।

सबसे पहले एक बड़ा चम्मच मेथी लें और उसे धोकर साफ कर लें। फिर उसमें जरूरत के अनुसार पानी डालकर उसे रात भर भिगोने के लिए रख दें। रात भर भिगोने के बाद अगले दिन उस पानी में मेथी के गुण अच्छी तरह से घुल जायेंगे। अब एक मिक्सिंग जार में थोड़ा मेथी भिगोया हुआ पानी डालें और फिर एक टमाटर को धोकर साफ कर लें और चौथाई भाग में काट कर उसे भी मिक्सिंग जार में दाल लें। अब इसे पीस कर इसका पेस्ट बना लें।

अब इस तैयार मिश्रण में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें। अगर आपके घर में एलोवेरा का पौधा है तो उससे भी जेल निकाल सकते हैं नहीं तो आप स्टोर से खरीदे हुए एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इसे अच्छे से मिलाने के बाद इसे एक बड़ी छलनी में डालकर छान लें। हमें एक मलाईदार बनावट मिलती है।

आपको मेथी की इस क्रीम को पूरे चेहरे पर लगाना है। आप चाहें तो इसे गर्दन के क्षेत्रों पर भी लगा सकते हैं। फिर इसे अच्छे से सूखने दें। 20 मिनट तक अच्छी तरह सूखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। फिर किसी पतले कपड़े से चेहरे को पोछ लें। हफ्ते में एक बार ऐसा करने पर आपके चेहरे की सारी गंदगी और मस्से दूर हो जाएंगे। आप इस क्रीम को मसाज के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अगर इन तीन चीजों का करेंगे इस्तेमाल तो मात्र कुछ दिनों में ही पा सकेंगे साफ़ और सुन्दर चेहरा।

इस क्रीम में मौजूद मेथी बिना चिकनाई के चेहरे को रूखेपन से बचाती है और चेहरे पर हर समय नमी बनाए रखने में मदद करती है। साथ ही इसमें डाले गए टमाटर में वे सभी पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को भीतर से स्वस्थ रखने में हमारी मदद करते हैं और एलोवेरा जेल चेहरे को ताज़ा रखने में मदद करता है।

- Advertisement -