अपने घर पर ही मात्र 10 मिनट तक यह उपाय करने से आपके घुटनों और कोहनी का कालापन हो जायेगा दूर, जानिए यह आसान उपाय और आजमा कर देखें।

हमारे शरीर में सभी जगह की त्वचा एक जैसी नहीं होती, कहीं कहीं यह बेहद ही नाजुक होती है कहीं ये कठोर। हमारे जोड़ों जैसे घुटने और कोहनी के पास की त्वचा भी ज्यादा कार्यक्षेत्र की वजह से काली पड़ जाती है, जिसकी वजह से वहां की त्वचा अलग सी दिखने लगती है। इस कालेपन से कैसे छुटकारा पाया जाए और हमारे जोड़ों की त्वचा को भी गोरा कैसे किया जाए, हम इस ब्यूटी पोस्ट के जरिये आज जानेंगे।

- Advertisement -
   

इस ब्यूटी टिप्स में आज हम आपको एक खास स्क्रबर बनाने का तरीका बता रहें हैं जिसकी मदद से आप घुटने और कोहनी क्षेत्र और इस तरह के जोड़ों के क्षेत्रों में मौजूद कालेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं। इस खास स्क्रबर में कालेपन को हटा कर हमारी त्वचा को गोरा करने की शक्ति मौजूद है।

यह स्क्रबर स्वाभाविक रूप से हमारी त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है और नई कोशिकाओं को पनपने में बढ़ावा देता है। इससे त्वचा चिकनी होती है। ऐसा माना जाता है की पुराने समय के दौरान लोग अकसर इस स्क्रबर का इस्तेमाल नहाने के लिए करते थे। इस प्राकृतिक स्क्रबर का इस्तेमाल करने से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं।

यह स्क्रबर कुछ और नहीं बल्कि, नारियल के छिलके से बना नहाने का साधन है। इस नारियल के रेशे के इस्तेमाल से हम घुटने और जोड़ों के कालेपन से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए सबसे पहले जरूरत के हिसाब से पानी उबाल लें। फिर इस पानी के ठंडा होने के बाद इसमें तीन चम्मच शहद डालें।

जब यह शहद पानी में अच्छी तरह से घुल जाए तब इस पानी को नारियल के रेशे की मदद से घुटनों और कोहनियों पर काले हुए क्षेत्रों पर हल्के स्क्रब की तरह मलें। सिर्फ घुटने और जोड़ ही नहीं बल्कि पैरों, टांगों, पंजों और हाथों के कालेपन को भी इस विधि से आसानी से दूर किया जा सकता है। इस स्क्रबर को हम चेहरे के अलावा हर जगह इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: घर पर किए गए इस खास उपाय से, पहले इस्तेमाल के साथ ही चेहरे पर आने लगेगी चमक। ब्यूटी पार्लर जाने और पैसे खर्च करने से बचे और घर ही बनायें अपने चेहरे को चमकता और दमकता हुआ।

यह एक बहुत प्रभावी और उपयोग के लिए आसानी से उपलब्ध स्क्रबर है जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है, और इसके लिए कुछ पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ते। विज्ञान के अनुसार, शहद एक अच्छा क्लींजर है इसलिए यह काले धब्बों से बड़ी आसानी से छुटकारा दिला देता है। आप भी विश्वास के साथ इस उपाय को अपने घर पर आजमा कर देखें और लाभ उठायें।

- Advertisement -