क्लीं मंत्र हिंदी में । Kleem mantra in Hindi
अगर आप लंबे समय तक किसी भी बिमारी से ग्रसित है या मानसिक परेशानी से पीड़ित है या बिजनेस में रूकावट आ रही है तो ऐसी सभी परेशानियो को दूर करने के लिए क्लीं मंत्र का जाप करें। क्लीं मंत्र का जाप करने से जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होने के साथ साथ जीवन सुखमय बनता है।
नीचे हम आपको क्लीं मंत्र और क्लीं मंत्र के फायदों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।
क्लीं मंत्र इन हिंदी
ॐ क्लीम् क्लीम् कालिके मां ॐ हम फट स्वाहा
क्लीं मंत्र का जाप करने का तरीका
सुबह जल्दी उठ कर स्नान करके साफ़ कपड़ें पहन लें। उसके बाद पूजा घर में साफ़ आसन बिछा लें। फिर अपने सामने एक चौकी रखकर उसके ऊपर कला कपडा डाल दें। कपड़ें के ऊपर काली माता की फोटो या मूर्ति को रख लें। दीपक और धूप बत्ती जलाने के बाद माँ को पुष्प, फल और मिठाई अर्पित करें।
अब माता की पूजा अर्चना कर लें। उसके बाद हाथ में तुलसी की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें। नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से जल्द लाभ मिलता है।
क्लीं मंत्र के फायदे
1 – क्लीं मंत्र का जाप करने से शरीर में ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है।
2 – नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से बिगड़े रिश्तों में सामंजस्य स्थापित होता है। अगर आपके वैवाहिक रिश्ते या रिश्तेदारों से संबंध या दोस्तों में मनमुटाव हो रहा है तो इस मंत्र का जाप करने से जल्द लाभ मिलता है।
3 – अगर आपके बिजनेस में किसी भी तरह की रूकावट आ रही है तो इस मंत्र का जाप करने से बिजनेस में आ रही सभी रुकावटें दूर हो जाती है।
4 – आत्मविश्वास की कमी को दूर करने के लिए भी इस मंत्र का जाप करें।
5 – नियमित रूप से क्लीं मंत्र का जाप करने से सभी रोगो का निवारण हो जाता है।