कोरियन ब्यूटी टिप्स इन हिंदी । Korean beauty tips in Hindi

कोरियन ब्यूटी टिप्स इन हिंदी । Korean beauty tips in Hindi

कोरियन लड़के और लड़कियो की स्किन के दीवाने सभी होते है। कोरियन लड़कियो की स्किन पर किसी भी प्रकार के दाग धब्बे देखने को नहीं मिलते है। अधिकतर लड़कियो की चाहत होती है की उनका चेहरा कोरियन लड़कियो की तरह हो जाएं। चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे है जिन्हे कोरियन लड़कियां इस्तेमाल करती है।

- Advertisement -
   

1 – कोरियन लड़कियां फर्मेंट राइस का इस्तेमाल काफी ज्यादा करती है। फर्मेंट फेस से डैमेज स्किन को निकालकर स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाने मददगार होता है। फर्मेंट बनाने के लिए सबसे पहले चावल को पानी में डालकर उबलने के लिए रख दें। जब चावल उबाल जाएं तब गैस को बंद कर दें और चावलों को छान लें। छने हुए पानी को को दो से तीन दिन दिन के लिए रख दें। तीन दिन बाद चावलों का पानी फर्मेंट के रूप में बदल जाता है। फर्मेंट को चेहरे पर लगाने से चेहरा बेदाग, सुंदर और चमकदार बनता है।

2 – गिलास स्किन पाने के लिए ग्रीन टी का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद होता है। एक गिलास पानी में ग्रीन टी डालकर उबलने के लिए रख दें। चार से पाँच मिनट उबालने के बाद गैस को बंद कर दें। जब मिश्रण ठंडा हो जाएं तब मिश्रण को छान लें। फिर बचे हुए पानी से चेहरा धो लें। नियमित रूप से ग्रीन टी के पानी से चेहरा धोने से जल्द लाभ मिलता है।

3 – कोरियन स्किन पाने के लिए चावल का आटा बहुत ज्यादा असरदायक होता है। अगर आपके पास चावल का आटा नहीं है तो घर पर चावलों को पीस कर आटा बना लें। चावलों के आटे से अलग अलग तरह के फेस बना कर चेहरे पर लगाने से स्किन काफी चमकदार बनती है।

यह भी पढ़ें: हर स्त्री की इच्छा होती है की उनके बाल लम्बे और घने हों, अगर आप भी चाहती है की आपके लम्बे और घने बाल हों, तो अपनाएँ यह घरेलू उपाय।

- Advertisement -