लक्ष्मी मंत्र लिरिक्स हिंदी में । Laxmi mantra in Hindi Lyrics

इस जीवन में हर व्यक्ति कभी न कभी आर्थिक तंगी का शिकार होता ही है, किसी को धन का अभाव होता है, तो कोई अपने अत्यधिक खर्चे को लेकर चिंतित है। धन से संबंधित समस्याएं सभी के जीवन का एक अभिन्न अंग हैं, हालाँकि माँ लक्ष्मी का यह मंत्र आपको धन से जुड़ी हर समस्या से निदान दिला सकता है, बस भक्ति भाव और सच्ची श्रद्धा से उनके इस मंत्र का जाप करना होगा।

- Advertisement -
   

लक्ष्मी मंत्र लिरिक्स हिंदी में । Laxmi mantra in Hindi Lyrics

ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥

लक्ष्मी मंत्र का विवरण :
माँ लक्ष्मी का यह मंत्र बड़ा ही प्रभावशाली माना जाता है और इसके जाप से आपके जीवन की सभी आर्थिक समस्याओं का अंत होता है। कहते हैं की जो भी इस मंत्र का जाप सच्चे मन से और पूरी श्रद्धा से करता है उसके जीवन में उसे तरक्की की प्राप्ति होती है और यह तरक्की स्थायी रूप से होती है, यानी आपको इसका लाभ स्थायी रूप से मिलता है जो सदैव आपके जीवन में बना रहता है।

यह भी पढ़ें: प्रभु श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की महिमा हिन्दू धर्म मानने वाले हर एक व्यक्ति को मालूम है, उनके मंत्रों का जाप हमारे लिए बड़ा ही शुभ और मंगलकारी होता है, आप भी जानें उनका यह महा मंत्र।

इस मंत्र के जाप से आपको जो भी धन-दौलत, मान-सम्मान, वैभव की प्राप्ति होती है वह स्थायी रूप से आपके साथ जीवन भर चलती है। इस मंत्र का जाप आपके भाग्य को जगाता है और आपके कुंडली में मंगलमय परिणाम लाता है। साथ ही यह मंत्र आपके ऋण मुक्ति की लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है। इसके जाप से अगर आप पर किसी प्रकार के कर्जे का बोझ है तो वह उतर जाता है। इस मंत्र का जाप आपको एक कमलगट्टे की माला के साथ प्रतिदिन सुबह करना होता है।

- Advertisement -