धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी मंत्र हिंदी में । Laxmi Mantra for money in Hindi

हमारे हिन्दू धर्म में माँ लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी कहा जाता है। कहते हैं की जो भी व्यक्ति सच्चे भाव और श्रद्धा से माँ लक्ष्मी की आराधना कर लेता है उसे उसके जीवन भर में कभी भी धन की कमी नहीं होती। इसी तरह माता लक्ष्मी के ये मंत्र भी आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त करने में मदद करते हैं और उनकी कृपा पाने का एक मार्ग हैं।

धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी मंत्र हिंदी में । Laxmi Mantra for money in Hindi

1). ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभ्यो नम।

- Advertisement -

2). ॐ श्री महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णु पत्न्यै च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात् ॐ।

3). ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।

धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी मंत्र का विवरण :
इन तीनों ही मंत्रों का माँ लक्ष्मी की आराधना में विशेष स्थान है। पहला मंत्र माँ लक्ष्मी का बीज मंत्र कहलाता है, जिसके जाप से व्यक्ति अपने भीतर एक आत्मविश्वास और ऊर्जा का अनुभव करता है। यह मंत्र आपकी सभी आर्थिक समस्याओं का निदान भी करता है और आपके घर परिवार में धन और समृद्धि लाता है।

इस दूसरे मंत्र को माँ लक्ष्मी के गायत्री मंत्र के रूप में भी जाना जाता है। इसके जाप से आपके घर परिवार में शांति और समृद्धि आती है। किसी भी प्रकार का क्लेश या नकारात्मक ऊर्जा से आप सुरक्षित रहते हैं। इसके जाप से आपका भय भी दूर भाग जाता है और आप नए और कठिन रास्तों पर खुद के लिए मार्ग बना कर सफलता पाते हैं।

यह भी पढ़ें: देवी के इस चमत्कारीक मंत्र के जाप मात्र से आपके जीवन की हर रोग, विकार, कार्य में बाधा, धन की कमी, इत्यादि समस्याओं का हो जायेगा समाधान, जानें यह मंत्र और करें इसका जाप। देवी के आशीर्वाद से मुक्ति का मार्ग भी होता है प्रशस्त।

तीसरे मंत्र के नियमित रूप से जाप करने से आपको माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही यह भी कहा जाता है की यह मंत्र आपके सभी कर्ज से संबंधित समस्याओं का समाधान करता है। आपके ऊपर आये कर्ज से आपको मुक्ति मिलती है। इस मंत्र के जाप के लिए कमलगट्टे की माला का इस्तेमाल करना सबसे उपयुक्त माना जाता है।

- Advertisement -