लक्ष्मी नारायण मंत्र हिंदी में । Laxmi Narayan mantra in Hindi
जिस घर या इंसान पर नारायण की कृपा होती है उस घर या इंसान के पास कभी लक्ष्मी की कमी नहीं रहती है। आज हम आपको लक्ष्मी नारायण की कृपा प्राप्त करने का मंत्र बताने जा रहे है।
इस प्रभावशाली और शक्तिशाली मंत्र का जाप करने से आपके जीवन में सुख और शांति आने के साथ धन की भी प्राप्ति होती है। नीचे हम आपको लक्ष्मी नारायण मंत्र और इस मंत्र के जाप करने का तरीका बता रहे है।
लक्ष्मी नारायण मंत्र इन हिंदी
ऊँ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:।
ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।
लक्ष्मी नारायण मंत्र का जाप करने का तरीका
इस मंत्र का जाप आप किसी भी दिन से शुरू कर सकते है लेकिन शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित होता है। इसीलिए इस मंत्र के जाप की शुरुआत शुक्रवार से करें तो बहुत जल्द सुखद परिणाम प्राप्त होते है। शुक्रवार के दिन सुबह जल्दी उठ कर घर और पूजा स्थल की सफाई कर लें।
फिर फ्रेश होने के बाद स्नान करके साफ कपड़ें पहन लें। फिर एक लाल रंग का साफ आसन उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ बिछा दें। इस मंत्र का जाप करते समय आपका मुँह पूर्व दिशा या उत्तर दिशा में होना चाहिए। उसके बाद अपने सामने एक लकड़ी की पटरी लेकर उसके ऊपर लाल रंग का कपड़ा बिछा दें।
उसके बाद उस कपड़ें के ऊपर लक्ष्मी नारायण की फोटो या मूर्ति को स्थापित कर लें। मूर्ति या फोटो के सामने घी का दीपक और धूप बत्ती जला दें। उसके बाद हाथ में कमल गट्टे की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें। नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से जल्द आपके ऊपर लक्ष्मी नारायण की कृपा बरसती है।