माँ काली मंत्र हिंदी में । Maa Kali Mantra in Hindi

हमारी हिन्दू संस्कृति में माँ काली को बेहद ही श्रद्धा के साथ पूजा जाता है। माँ काली, भगवती दुर्गा का ही एक स्वरूप हैं जिन्हें बल और शक्ति की देवी भी कहा जाता है। हमारे धर्म के बहुत ही अधिक उपासक माँ काली की पूजा करते हैं और उनसे शक्ति, बल, साहस, इत्यादि के आशीर्वाद की कामना रखते हैं। माँ काली जिस पर भी प्रसन्न हो जताई हैं उसका जीवन संवर जाता है।

- Advertisement -
   

माँ काली मंत्र हिंदी में । Maa Kali Mantra in Hindi

ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै:
एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता, लम्बोष्टी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।
वामपादोल्लसल्लोहलता कण्टकभूषणा, वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी॥

माँ काली मंत्र का विवरण :
हमारे हिन्दू धर्म में माँ काली की पूजा को एक बड़ा ही विशेष महत्व दिया जाता है। ऐसा माना जाता है जो भी माँ काली को प्रसन्न कर लें उसके जीवन से भय, संकट, और दुःख दर्द कोसों दूर हो जाते हैं और उसे अपना मनचाहा फल मिलता है। जिसपर भी माँ काली की कृपा हो उसका हर कार्य सफल होता है, उसके घर परिवार पर किसी की भी बुरी दृष्टि नहीं लगती और घर में शांति का माहौल होता है।

यह भी पढ़ें: हमारी कुंडली में नवग्रहों का दोष दूर करने और मनचाहे फल की प्राप्ति के लिए यह मंत्र बेहद ही लाभकारी है। इसके जाप मात्र से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी और हर मनचाही इच्छा की पूर्ति होगी।

अगर आपके भी जीवन में कोई संकट या समस्या हो जिससे आप जूझ रहे हैं तो इस काली मंत्र का जाप करें, आपकी सभी समस्याएं हल हो जाएंगी और आपको मनचाहे फल की प्राप्ति होगी। ऐसा भी कहा जाता है की अगर आपके विवाह में कोई व्यवधान आ रहा हो तो भी आप इस मंत्र का जाप कर सके हैं और आपकी परेशानी का हल हो जायेगा और मन चाहे वर की प्राप्ति होगी।

- Advertisement -