हमारे हिन्दू धर्म के साहित्य में लक्ष्मी अर्थात धन प्राप्ति के लिए कई मार्ग बताये गए हैं, उन्हीं में से एक है महालक्ष्मी बीज मंत्र (Mahalaxmi Beej Mantra in Hindi) का जाप। इसकी मदद से कोई भी व्यक्ति लक्ष्मी की प्राप्ति के साथ-साथ अपने जीवन को सुख और समृद्धि से भर सकता है। इस मंत्र के माध्यम से हमें माँ लक्ष्मी को प्रसन्न कर उनकी सिद्धि और आशीर्वाद प्राप्त करना होता है।
महालक्ष्मी बीज मंत्र । Mahalaxmi Beej Mantra in Hindi
श्रीं
महालक्ष्मी बीज मंत्र का विवरण :
यह माँ लक्ष्मी का बीज मंत्र है और इस एकाक्षर यानी मात्र एक अक्षर वाले मंत्र के बहुत लाभ है। इस महालक्ष्मी बीज मंत्र का सीधा सा अर्थ है लक्ष्मी, जिसकी मदद से हम माता लक्ष्मी का स्मरण करते हैं और उनकी स्तुति करते हुए उनकी कृपा पाने का प्रयास करते हैं। इस मंत्र के छोटे स्वरूप की वजह से ही इसे बीज मंत्र कहा जाता है।
जैसा की जगजाहिर है की किसी भी बीज के बिना पेड़ नहीं उग सकता, उसी तरह इस छोटे से बीज मंत्र का भी बड़ा महत्व है। जिस तरह से एक छोटा सा बीज एक बड़े से पेड़ में परिवर्तित होता है उसी तरह इस बीज मंत्र का लगातार जाप करने से यह बीज मंत्र सिद्ध हो जाता है और आपके जीवन को सुख, धन-संपत्ति से भर देता है। ऐसी भी मान्यता है की इस छोटे से मंत्र में संसार भर की असीम शक्तियां समाहित है।
जैसा की आपको पहले से ही ज्ञात है की यह मंत्र एकाक्षर है तो आप इस मंत्र का जाप कभी भी कर सकते हैं। जरूरी नहीं की इसका पाठ बोलकर आपको करना है, सोते-जागते कभी भी अपने मस्तिष्क में ही आप इसका पाठ हमेशा करते रह सकते हैं। ऐसा कहा जाता है की 12 लाख बार जाप करने के बाद यह मंत्र सिद्ध होता है, तो अपने मन के भीतर ही माँ लक्ष्मी के इस बीज मंत्र का जाप करते रहें और उनका आशीर्वाद पाएं।