खुश्क होंठों से छुटकारा पाने और अपने होंठों की लाली को दें प्राकृतिक चमक, वैसलीन के साथ इस खास चीज को मिलाकर बनायें अपने होंठों के लिए बनायें एक खास लिप बाम।

इस नए दौर में होंठों को खूबसूरत बनाने के लिए जेल, लिप बाम, लिपस्टिक और भी कई ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में आ गए हैं। लेकिन हम बिना ज्यादा खर्च किए और बिना ज्यादा केमिकल मिलाए घर पर ही एक लाजवाब लिप बाम तैयार कर सकते हैं। इस ब्यूटी पोस्ट के जरिये हम इसी बारे में जानेंगे और देखेंगे की कैसे हम यह खास लिप बाम घर पर बना सकते हैं।

- Advertisement -
   

खूबसूरत होंठों के लिए लिप बाम:
इस लिप बाम को बनाने के लिए एक चुकंदर लें। फिर इसके ऊपर का सारा छिलका साफ करके इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें और मिक्सर जार में डालकर बिना पानी डाले पीस लें। इसे पानी के साथ ना पीसें। अब इस पिसे हुए चुकंदर को एक पतले सूती कपड़े में डालकर अच्छे से निचोड़ लें और सिर्फ इसका रस निकाल लें। इसमें पानी ना मिलाएं।

फिर इसे एक बार और निचोड़ें और एक छलनी के माध्यम से चुकंदर के रस को फिर से छान लें। अब अगर आप एक पैन को गैस पर रखकर उसमें इस चुकंदर के जूस को डाल दें और कुछ देर तक स्टोव को धीमी आंच पर रखें और चलाते रहें, तो यह चुकंदर का रस एक गाढ़े पेस्ट में बदल जाएगा। इसके बाद आंच बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।

इसके बाद चुकंदर का पेस्ट अच्छे से ठंडा होने पर इसे एक बाउल में डालें। साथ ही एक चम्मच वैसलीन भी डालकर अच्छी तरह मिला लें और इस पेस्ट को एक साफ पारदर्शी डिब्बे में डालकर आधे घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें। अब आधे घंटे के बाद इस पेस्ट को फ्रीजर से निकाल लें और धीरे-धीरे अपने होठों पर लगाएं।

यह भी पढ़ें: क्या आपके बाल जो कभी बेहद लंबे हुआ करते थे अब झड़ने की वजह से छोटे हो गए हैं? अपने घर पर ही मेथी के बीज के साथ करें यह खास उपाय, बाल पुनः बढ़ जायेंगे और परिणाम देख आप भी चकित रह जायेंगे।

घर पर बना लाजवाब लिप बाम तैयार है। जब आप नियमित रूप से इस लिप बाम का इस्तेमाल करेंगे, तो आपके होंठ हमेशा के लिए लाल हो जाएंगे और आपको कभी लिपस्टिक लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, आपके होंठ यूँ ही लाल नजर आएंगे।

- Advertisement -