कई महिलाओं के बाल जो कभी लंबे हुआ करते थे, झड़ने की वजह से छोटे हो जाते हैं। बाल जो कभी घोड़े की पूंछ जितने मोटे हुआ करते थे, जल्दी ही चूहे की पूंछ में बदल जाते हैं। ऐसे में फिर इसे लंबे और घने बाल प्राप्त करने के लिए हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।
मेथी और करी पत्ते आश्चर्यजनक रूप से शक्तिशाली तत्व हैं जो बालों के झड़ने को रोक सकते हैं और बालों को फिर से उगा सकते हैं। आपने कई चीजों को मिलाकर कई चीजें ट्राई की होंगी, लेकिन इन दो चीजों से एक तेल बनाने की कोशिश करें जो घर पर आसानी से उपलब्ध हो और जिस जगह से बाल गिरे हों वहां से फिर से नए बाल उगने लगेंगे।
बालों के विकास के लिए तेल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री:
नारियल का तेल – 100 मिली, करी पत्ते – एक मुट्ठी, मेथी – 2 बड़े चम्मच
बालों के विकास के लिए इस तेल का उपयोग कैसे करें:
करी पत्ते और मेथी के बीज बालों के विकास को बढ़ाने की क्षमता से भरपूर होते हैं। एक साफ बोतल में 100 मिलीलीटर नारियल का तेल खरीदें और रख लें। नारियल का तेल बालों के विकास के लिए सामान्य तेलों की तुलना में बेहतर होता है। इस खास तेल को बनाने के लिए चूल्हे पर एक भारी कड़ाही को गरम करें।
फिर कढ़ाई में दो चम्मच मेथी दाना और एक मुट्ठी करी पत्ता डालकर तीन से चार मिनट तक हल्का सा भूनें। गैस को मध्यम आंच पर रखें और भूनने के बाद इसे अच्छे से ठंडा होने दें। जब ये ठंडे हो जाएं तो इन्हें मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस लें। फिर उसी कढ़ाई में 100 ml छाना हुआ नारियल का तेल डालें।
जब तेल में उबाल आने लगे तो इसमें पिसा हुआ पाउडर डालकर अच्छी तरह उबाल लें। इसे पांच से दस मिनट तक उबालें और जब पाउडर में मौजूद सभी पोषक तत्व तेल में समा जाएं तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अच्छे से ठंडा होने के बाद इन्हें सूती कपड़े में डालकर अच्छी तरह छान लें। इस छने हुए तेल को एक बोतल में स्टोर कर लें और इसे सुबह और शाम दोनों समय अपने स्कैल्प पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें।
हफ्ते भर में कम से कम एक बार इस तेल से मालिश करने के बाद अपने सिर को नीचे करके एक योगासन करें जिससे आपके सिर में रक्त का उचित प्रवाह हो। इस तेल को लगाने के आधा-एक घंटे बाद चाहें तो किसी शैम्पू से अपने बाल धो लें। यदि आप नियमित रूप से इस तेल का इस्तेमाल करती हैं तो आपके बाल कुछ ही दिनों में लंबे और घने नजर आएंगे।