मंगल मंत्र । Mangal Mantra in Hindi

ज्योतिष शास्त्र और वास्तु ज्ञान के अनुसार मंगल का हमारे जीवन काल में बहुत ही बड़ा महत्व रहता है। इसे सभी नौ ग्रहों के बीच सेनापति की पदवी भी दी गयी है। विवाह से संबंधित निर्णयों से लेकर किसी व्यक्ति के भीतर साहस, पराक्रम और ऊर्जा का संचार इसी मंगल की कृपा दृष्टि पर निर्भर रहता है। कई ज्योतिषाचार्य इस बात को मानते हैं की मंगलवार को मंगल मंत्र (Mangal Mantra in Hindi) का जाप आपके जीवन में सुख और खुशियां ला सकता है।

- Advertisement -
   

मंगल मंत्र । Mangal Mantra in Hindi

ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम। कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम।।

मंगल मंत्र का विवरण :
ऐसा कहा जाता है की मंगल के सकारात्मक प्रभाव से हमारे जीवन के सभी कार्य उचित होंगे और किसी प्रकार की बाधा हमारा रास्ता नहीं रोक सकेगी। ऐसी भी मान्यता है की यह हमारे भीतर साहस का प्रवाह करता है जिससे हमारा ह्रदय निडर और किसी भी तरह की परेशानी को झेल कर आगे का मार्ग खोजने वाला बनता है।

हालाँकि ऐसा भी कहा जाता है की अगर किसी के कुंडली में मंगल दोष आ जाये तो यह उसके लिए बेहद ही हानिकारक भी हो सकता है। मंगल दोष की वजह से इंसान के भीतर आत्मविश्वास की भारी कमी महसूस की जा सकती है। उसके द्वारा किया जाने वाला कोई भी कार्य सफल नहीं होता। साथ ही शारीरिक बीमारियों से भी ग्रस्त होने की आशंका रहती है।

यह भी पढ़ें: बेहद ही आसान इस महालक्ष्मी बीज मंत्र के जाप मात्र से अपने भाग्य में ला सकते हैं ढेर सारा धन प्राप्ति का योग, जानें इस मंत्र का विवरण और इसके लाभ।

अपने भाग्य कुंडली में मंगल की स्थिति को मजबूत करने के लिए हर मंगलवार को इस मंत्र के जाप के साथ आपको दान देने की प्रथा भी अपनानी चाहिए। मंगल गृह के लाल रंग की तरह ही लाल रंग की वस्तुओं का दान करें, जैसे लाल रंग के वस्त्र, लाल दाल, लाल रंग के फल, या लाल रंग की मिठाई इत्यादि।

- Advertisement -