माँ दुर्गा के सभी प्रमुख मंत्रों में इस ॐ सर्वमंगल मांगल्ये मंत्र को भी शामिल किया जाता है। ऐसी मान्यता है की किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले यदि इस मंत्र का जाप किया जाए तो आपका वह कार्य अवश्य सफल होता है। इस मंत्र के माध्यम से हम माँ दुर्गा के आठवें स्वरूप माँ गौरी की आराधना करते हैं।
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये मंत्र हिंदी में । Om Sarva Mangala Mangalye Mantra benefits in Hindi
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।
शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये मंत्र के लाभ :
माँ गौरी के इस मंत्र के जाप से आपको सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस मंत्र के माध्यम से हम माँ गौरी से हमारे भय को दूर करने और बुरी शक्तियों के नाश करने की आराधना करते हैं, और हम उनसे कहते हैं की हे माँ हमारे जीवन की सभी मुश्किलों और बाधाओं को दूर करें और अपने भक्त का कल्याण करें।
नवरात्र के दौरान आपको प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करना चाहिए। इस मंत्र को आपको प्रतिदिन कम से कम 108 बार जपना होता है, साथ ही इस बात का ध्यान रखें की इसका उच्चारण आप शुद्ध तरीके से करें। वैसे तो नवरात्री के दिनों में इस मंत्र के जाप का एक विशेष महत्व है, हालाँकि अगर आप चाहें तो इसे अपने दैनिक जीवन में भी शामिल कर सकते हैं।
कहा जाता है की इस मंत्र के जाप से माँ गौरी अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद देती हैं और उनके जीवन के सभी दुखों को हर कर खुशियां भर देती हैं। जिनके मन में कोई भय सता रहा हो, माँ के आशीर्वाद से वो भी दूर हो जाता है। और जिनके जीवन में कोई बाधा या अड़चन हो, माँ का आशीर्वाद उन्हें भी दूर कर देता है। इस मंत्र के जाप से आपके भीतर एक स्फूर्ति और ऊर्जा का प्रवाह होता है।