ॐ यक्षाय कुबेराय मंत्र हिंदी में । Om Yakshaya Kuberaya Mantra in Hindi

हमारे हिन्दू धर्म में भगवान कुबेर को संसार में मौजूद सभी धन का कोषाध्यक्ष यानी धन को रखने वाले के रूप में जाना जाता है। ऐसा माना जाता है की पूरे संसार में धन का वितरण भी कुबेर जी ही करते हैं और साथ ही धन की सुरक्षा भी वही करते हैं। कई बार ऐसा होता है पैसा आपके पास आता तो है पर तुरंत ही चला भी जाता है। ऐसे में कुबेर जी का यह मंत्र आपके धन को आपके पास सुरक्षित रखता है।

- Advertisement -
   

ॐ यक्षाय कुबेराय मंत्र हिंदी में । Om Yakshaya Kuberaya Mantra in Hindi

ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्यधिपतये
धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥

ॐ यक्षाय कुबेराय मंत्र का विवरण :
धन के स्वामी होने के साथ-साथ कुबेर जी को यक्षों का राजा भी कहा जाता है। इस मंत्र में उनके इस स्वरूप का भी आह्वान किया गया है। इस मंत्र के जाप के साथ-साथ अपने कार्य क्षेत्र में परिश्रम भी जरूर करें, तभी आपको उचित परिणाम मिलेंगे। इस मंत्र का अर्थ बड़ा ही सरल सा है, इसके माध्यम से कुबेर जी को दुनिया की सारी संपत्ति के संरक्षक और सफलता के स्वामी के रूप में वर्णन किया गया है और उन्हें प्रणाम करते हुए उनसे आशीर्वाद देने की प्रार्थना की गयी है।

यह भी पढ़ें: सुख शांति की चाहत हर इंसान को होती है। आप भी अगर अपने घर में सुख शांति बनाये रखना चाहते हैं तो इस मंत्र का करें पाठ।

जो भी इस मंत्र का जाप पूरी श्रद्धा के साथ करता है उसके घर परिवार में सुख और समृद्धि आती है और धन का कोई अभाव नहीं रहता। अकसर लोग कह देते हैं की जहाँ भी धन होता है वहां कलह होती है, हालाँकि इस मंत्र का जाप आपके घर में धन की मौजूदगी के बाद ही शांति बनाये रखता है और इससे सभी के बीच भाईचारा बना रहता है।

- Advertisement -