ओरियो मिल्कशेक बनाने की विधि । Oreo Milkshake Recipe in Hindi

ओरियो मिल्कशेक कैसे बनायें । Oreo Milkshake Recipe in Hindi

ओरियो मिल्कशेक (Oreo Milkshake Recipe in Hindi) एक दूध और ओरियो बिस्किट से बनने वाला लाजवाब पेय है जिसे बच्चे से लेकर बड़े तक सभी पसंद करते हैं। गर्मियों के दिन में पीने के लिए यह सबसे उपयुक्त पेय है, जिसे बनाने के लिए आपको किसी भी झंझट का सामना नहीं करना पड़ता। यह आसानी से मिल जाने वाली सामग्री जैसे ओरियो बिस्कुट, दूध, थोड़ी आइसक्रीम इत्यादि से बनता है। खासकर बच्चे इसे बहुत अधिक पसंद करते हैं और बार-बार इसकी मांग करते हैं। तो आप भी जानिए इस डिश की रेसिपी और अपने घर पर इस गर्मी के दिनों में बना कर जरूर देखें।

- Advertisement -
   

ओरियो मिल्कशेक बनाने की विधि

दूध2 कप
ओरियो बिस्किट6
वनीला आइसक्रीम2 स्कूप
चॉकलेट सिरपसजावट के लिए
चेरी2
टूटी फ्रूटीआवश्यकता अनुसार
सिल्वर बॉलआवश्यकता अनुसार
चीनी2 बड़े चम्मच

ओरियो मिल्कशेक बनाने की विधि

ओरियो मिल्कशेक बनाना बेहद ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको मिक्सर जार लेना है और उसमें ओरियो बिस्कुट को डाल कर बारीक पीस लेना है। फिर उसी जार में ठंडा दूध डालिये। उसके बाद इसमें चीनी, आइसक्रीम और आइस क्यूब भी डाल दें और मिक्सर को हलकी स्पीड पर चलाते हुए अच्छे से ब्लेंड कर लीजिये।

इसके बाद जिस ग्लास में आप इस शेक को निकालना चाहते हैं उसके किनारों पर चॉकलेट सिरप डाल दें। फिर एक स्कूप आइसक्रीम भी गिलास में डाल दें। यह विधि वैकल्पिक है, अगर आपके पास आइसक्रीम उपलब्ध हो तभी मिलाएं। इसके बाद मिल्कशेक को गिलास में डाल दीजिये।

यह भी पढ़ें: ढाबा स्टाइल मिक्स वेज की सब्ज़ी रेसिपी हिंदी में

आपका स्वादिष्ट ओरियो मिल्कशेक अब बन चूका है और परोसने के लिए तैयार है। इसे सिल्वर बॉल्स, चेरी और टूटी फ्रूटी से सजाकर ठंडा-ठंडा परोसें।

- Advertisement -