पिंपल हटाने के टिप्स हिंदी में । Pimple removal tips in Hindi

पिंपल हटाने के टिप्स हिंदी में । Pimple removal tips in Hindi

पिपंल चेहरे की सुंदरता को कम कर देते है। जब किसी भी इंसान के चेहरे पर पिंपल की समस्या हो जाती है तो इंसान पिंपल को समाप्त करने के लिए अलग अलग उपाय अपनाता है। चलिए आज हम आपको पिंपल हटाने के टिप्स दे रहे है, नीचे बताए जा रहे घरेलू उपायों को अपनाकर आप आसानी से पिंपल को समाप्त कर सकते है।

- Advertisement -
   

1 – प्राचीन समय से नीम का इस्तेमाल स्किन से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है। पिंपल से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को महीन पीसकर पेस्ट बना लें। नीम की पत्तियों के पेस्ट को चेहरे और पिंपल पर अच्छी तरह से लगाकर एक या दो घंटे के लिए छोड़ दें। फिर ताजे पाने से चेहरा धो लें, रोजाना इस पेस्ट को लगाने से जल्द पिंपल से छुटकारा प्राप्त होता है।

2 – थोड़े से कच्चे दूध में जायफल को घिस कर लेप सा बना लें। इस लेप को पिंपल और चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर एक घंटे के लिए छोड़ दें। जब लेप अच्छी तरह सुख जाएं तब गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। रोजाना इस लेप को लगाने से जल्द पिंपल समाप्त हो जाते हैल

3 – हल्दी के बारे में तो आप अच्छी तरह से जानते ही है। हल्दी में मौजूद गुण और जरुरी पोषक तत्व पिंपल्स को हटाने में मददगार होते है। रात में सोने से पहले हल्दी को पानी या दूध में मिलाकर पिंपल्स पर लगाकर सो जाएं। सुबह ताजे पानी से चेहरा धो लें, जल्द पिंपल्स की समस्या में आराम मिलता है।

4 – पिंपल को समाप्त करने के लिए आप जीरा का इस्तेमाल भी कर सकते है। एक चम्मच जीरे को थोड़े से पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को पिंपल और चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। जब पेस्ट सुख जाएं तब ताजे पानी से चेहरा धो लें। रोजाना जीरे का पेस्ट लगाने से जल्द पिंपल की समस्या से निजात मिल जाती है।

यह भी पढ़ें: चेहरे की सुंदरता तभी बनी रहती है यदि आप उसका सही से और नियमित रूप से देखभाल करें, आज हम आपको चेहरे की देखभाल से संबंधित कुछ टिप्स बता रहे हैं, आप भी जानें ये विशेष टिप्स।

- Advertisement -