राहु बीज मंत्र । Rahu Beej Mantra in Hindi

वास्तुशास्त्र की मानें तो राहु को चन्द्रमा पर छाया लाने वाले गृह के रूप में जाना जाता है। इसका हमारे भाग्य कुंडली में बड़ा महत्व होता है। इसकी वजह से हमारे जीवन में कई बड़े बदलाव आ सकते हैं। कई लोग इसे एक बुरे प्रभाव के रूप में देखते हैं, हालाँकि अगर आप इस राहु बीज मंत्र का जाप करें तो आपके जीवन के ये बदलाव सुखद और आपके मन मुताबिक हो सकते हैं।

राहु बीज मंत्र । Rahu Beej Mantra in Hindi

ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः ।
ॐ रां राहवे नमः ॥

- Advertisement -

राहु बीज मंत्र का विवरण :
अगर आपके कुंडली में राहु का प्रकोप आ जाए तो यह आपको चतुर और चालाक तो बनता है लेकिन यह आपको बुरी आदतों जैसे जुआ-शराब की लत, लड़ाई-झगड़ा, मानसिक रूप से परेशान बनाता है। हालाँकि इस मंत्र के जाप से आप इन समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। आपकी कुंडली में राहु की स्थिति ख़राब हो जाने पर यह मंत्र आपको राहु को शांत करने में मदद करता है।

इस मंत्र के जाप को आपको किसी भी शनिवार के दिन से शुरू करना चाहिए। साथ ही इस मंत्र के जाप के लिए एक रुद्राक्ष या काले स्फटिक की माला का प्रयोग करें। इस मंत्र के जाप से पहले श्री गणेश, अपने घर के कुल देव, गुरु देव, की पूजा जरूर कर लें और उसके बाद ही एक संकल्प के साथ इस मंत्र का पाठ शुरू करें।

यह भी पढ़ें: अगर आप भी चाहते हैं की आपको एक सुंदर और मनचाही पत्नी मिले तो इस पत्नीं मनोरमां देहि म्नत्र का जाप करें, आपकी कामना आवश्य पूरी होगी।

इस राहु बीज मंत्र के जाप से आपके जीवन के सभी कार्य सफल होने लगते हैं। साथ ही अगर व्यक्ति पर कृपा हो जाए तो उसे अकस्मात् रूप से धन प्राप्ति जैसे लाटरी या कहीं से भी धन की प्राप्ति हो सकती है। जहाँ राहु की ख़राब दसा किसी भी इंसान की मानसिक हालत ख़राब कर देता है, वहीं इस मंत्र के जाप से आप खुद को मानसिक रूप से मजबूत और किसी भी समस्या से निवारण करने वाला बना सकते हैं।

- Advertisement -