ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राहु का प्रभाव हमारी कुंडली में बहुत बड़ा होता है। इसके प्रभाव से ही हमारे भविष्य के काम बिगड़ सकते हैं। कहा जाता है जिसकी कुंडली में भी राहु का दोष हो उसके द्वारा किया गया कोई भी के सफल नहीं होता। हालाँकि इस मंत्र के जाप से आप राहु को अपने अनुकूल बना सकते हो ताकि आपको इसके दुष्प्रभाव न झेलने पड़े।
राहु मंत्र हिंदी में । Rahu Mantra in Hindi
ॐ अस्य श्री राहू मंत्रस्य, ब्रह्मा ऋषि:, पंक्ति छन्द:, राहू देवता, रां बीजं, देश: शक्ति: श्री राहू प्रीत्यर्थे जपे विनियोग:
राहु मंत्र का विवरण :
अगर आप भी चाहते हैं की आपकी कुंडली से राहु के बुरे प्रभाव दूर हो जाएं तो आपको इस मंत्र का जाप जरूर कारण चाहिए। शनिवार के दिन से इस मंत्र का आरंभ करना उचित होता है। साथ ही इस मंत्र का पाठ आपको रात्रि के समय ही करना होता है। अगर आप पूरी श्राद्ध के साथ इस मंत्र को सिद्ध कर लेते हैं तो आपके भाग्य से राहु का कुप्रभाव हट जायेगा और आपका भाग्य खुल जायेगा।
भाग्य को अनुकूल बनाने वाला राहु का ये मंत्र आपकी सफलता को भी निश्चित कर सकता है और तेजी से धन के आगमन में भी फलकारी सिद्ध हो सकता है। कहा जाता है की अगर राहु आपकी कुंडली में अनुकूल है तो आपकी कोई भी बीमारी या शारीरिक रोग ठीक हो सकती है। इसके अच्छे प्रभाव होते हैं जिससे आपको धन-धन्य का लाभ मिलता है, गरीबी से आप बाहर आ पाते हैं, दांपत्य जीवन में भी खुशहाली आती है।