चावल का आटा और दूध से पाएं गोरी त्वचा । Rice flour and milk for skin whitening

चावल का आटा और दूध से पाएं गोरी त्वचा । Rice flour and milk for skin whitening

सर्दियों के मौसम में चावल के आटे की रोटी काफी घरो में खाई जाती है। लेकिन क्या आप जानते है की चावल के आटे से आप गोरी रंगत भी पा सकते है। सांवली रंगत वाले पुरुष और महिला अपनी रंगत को साफ करने के लिए अलग अलग उपाए अपनाते है। चावल के आटे को अलग अलग तरह से लगाकर आप अपने चेहरे का रंग साफ कर सकते है।

- Advertisement -
   

चावल के आटे और दूध से गोरी त्वचा पाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच चावल का आटा डाल दें। फिर जरुरत के अनुसार कच्चा दूध डालकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। चावल के आटे के पेस्ट को 20 से 30 मिनट लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को ताजे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। हफ्ते में दो से तीन बार इस पेस्ट को लगाने से जल्द चेहरे का रंग साफ होता है।

चावल का आटा आसानी से बाजार में मिल जाता है। लेकिन अगर आपके पास चावल का आटा नहीं और ना ही आपके आस पास की दुकान पर उपलब्ध नहीं है। तो परेशान ना हो आप अपने घर पर आसानी से चावल का आटा बनाकर तैयार कर सकते है। आमतौर पर चावल का आटा बनाने के लिए मोटे चावलों का इस्तेमाल किया जाता है।

यह भी पढ़ें: जिन महिलाओं की सांवली रंगत होती है वह अकसर इस असमंजस में रहती हैं की उनपर कौन से रंग की साड़ी जंचेगी। आज हम आपको इस दुविधा का समाधान बता रहे हैं।

अगर आपके पास मोटे चावल है तो सबसे पहले उन्हें अच्छी तरह से साफ कर लें। उसके बाद साफ किए हुए चावलों को मिक्सी के जार में डालकर महीन पीसकर पॉउडर बना लें। जब चावल महीन पीस जाएं तब उन्हें एक बाउल में निकाल लें। बस चावल का आटा बनकर तैयार है, चेहरे पर ऊपर बताए गए तरीके से लगाएं और गोरी त्वचा पाएं।

- Advertisement -