साईं बाबा को हमारे समाज में कई लोग बड़ी श्रद्धा से मानते हैं और उनकी पूजा पूरी श्रद्धा से करते हैं। कहते हैं की उनके इन 108 मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। चाहे आपके कार्य क्षेत्र में कोई काम फंसा हुआ हो, या घर परिवार में कोई समस्या है, साई बाबा के इन मंत्रों का जाप सभी का निवारण करता है।
साईं बाबा के 108 मंत्र हिंदी में । Sai Baba 108 Mantra in Hindi
1. ॐ श्री साईंनाथाय नमः
2. ॐ श्री साईं लक्ष्मी नारायणाय नमः
3. ॐ श्री साईं कृष्णमशिवमारूतयादिरूपाय नमः
4. ॐ श्री साईं शेषशायिने नमः
5. श्री साईं गोदावीरतटीशीलाधीवासिने नमः
6. ॐ श्री साईं भक्तह्रदालयाय नमः
7. ॐ श्री साईं सर्वह्रन्निलयाय नमः
8. ॐ श्री साईं भूतावासाय नमः
9. ॐ श्री साईं भूतभविष्यदुभवाज्रिताया नमः
10. ॐ श्री साईं कालातीताय नमः
11. ॐ श्री साईं कालायः नमः
12. ॐ श्री साईं कालकालाय नमः
13. ॐ श्री साईं कालदर्पदमनाय नमः
14. ॐ श्री साईं मृत्युंजयाय नमः
15. ॐ श्री साईं अमत्य्राय नमः
16. ॐ श्री साईं मर्त्याभयप्रदाय नमः
17. ॐ श्री साईं जिवाधाराय नमः
18. ॐ श्री साईं सर्वाधाराय नमः
19. ॐ श्री साईं भक्तावनसमर्थाय नमः
20. ॐ श्री साईं भक्तावन प्रतिज्ञाय नमः
21. ॐ श्री साईं अन्नवसत्रदाय नमः
22. ॐ श्री साईं आरोग्यक्षेमदाय नमः
23. ॐ श्री साईं धनमांगल्यप्रदाय नमः
24. ॐ श्री साईं ऋद्धिसिद्धिदाय नमः
25. ॐ श्री साईं पुत्रमित्रकलत्रबन्धुदाय नमः
26. ॐ श्री साईं योगक्षेमवहाय नमः
27. ॐ श्री साईं आपदबान्धवाय नमः
28. ॐ श्री साईं मार्गबन्धवे नमः
29. ॐ श्री साईं भक्तिमुक्तिस्वर्गापवर्गदाय नमः
30. ॐ श्री साईं प्रियाय नमः
31. ॐ श्री साईं प्रीतिवर्द्धनाय नमः
32. ॐ श्री साईं अन्तय्रामिणे नमः
33. ॐ श्री साईं सच्चिदानात्मने नमः
34. ॐ श्री साईं नित्यानंदाय नमः
35. ॐ श्री साईं परमसुखदाय नमः
36. ॐ श्री साईं परमेश्वराय नमः
37. ॐ श्री साईं परब्रह्मणे नमः
38. ॐ श्री साईं परमात्मने नमः
39. ॐ श्री साईं ज्ञानस्वरूपिणे नमः
40. ॐ श्री साईं जगतः पित्रे नमः
41. ॐ श्री साईं भक्तानां मतधातपितामहाय नमः
42. ॐ श्री साईं भक्ताभय प्रदाय नमः
43. ॐ श्री साईं भक्तपराधिनाय नमः
44. ॐ श्री साईं भक्तानुग्रहकातराय नमः
45. ॐ श्री साईं शरणागतवत्सलाय नमः
46. ॐ श्री साईं भक्तिशक्तिप्रदाय नमः
47. ॐ श्री साईं ज्ञानवैराग्यपदाय नमः
48. ॐ श्री साईं प्रेमप्रदाय नमः
49. ॐ श्री साईं संशयह्रदयदोर्बल्यपापकर्म नमः
50. ॐ श्री साईं ह्रदयग्रन्थिवेदकाय नमः
51. ॐ श्री साईं कर्मध्वंसिने नमः
52. ॐ श्री साईं सुद्धसत्त्वस्थिताय नमः
53. ॐ श्री साईं गुणातीतगुणात्मने नमः
54. ॐ श्री साईं अनन्त कल्याणगुणाय नमः
55. ॐ श्री साईं अमितपराक्रमाय नमः
56. ॐ श्री साईं जयिने नमः
57. ॐ श्री साईं दुर्घषोक्षोभ्याम नमः
58. ॐ श्री साईं अपराजितय नमः
59. ॐ श्री साईं त्रिलोकेषु अनिघातगतये नमः
60. ॐ श्री साईं सर्वशक्तिमूर्तये नमः
61. ॐ श्री साईं सुसरूपसुन्दराय नमः
62. ॐ श्री साईं सुलोचनाय नमः
63. ॐ श्री साईं बहुरूपविश्वमूर्तये नमः
64. ॐ श्री साईं अरूपाव्यक्ताय नमः
65. ॐ श्री साईं अचिन्ताय नमः
66. ॐ श्री साईं सूक्ष्माय नमः
67. ॐ श्री साईं सर्वान्तय्रामिणे नमः
68. ॐ श्री साईं मनोवागतिताय नमः
69. ॐ श्री साईं प्रेममूर्तये नमः
70. ॐ श्री साईं सुलभदुर्लभाय नमः
71. ॐ श्री साईं असहायसहायाय नमः
72. ॐ श्री साईं अनाथनाथदीनबन्धवे नमः
73. ॐ श्री साईं सर्वभारभ्रते नमः
74. ॐ श्री साईं अकर्मानेककर्मसुकर्मिणे नमः
75. ॐ श्री साईं पुण्यश्रवणकीर्तनाय नमः
76. ॐ श्री साईं तीर्थाय नमः
77. ॐ श्री साईं वासुदेवाय नमः
78. ॐ श्री साईं सता गतये नमः
79. ॐ श्री साईं सत्परायणाय नमः
80. ॐ श्री साईं लोकनाथाय नमः
81. ॐ श्री साईं पावनानधाय नमः
82. ॐ श्री साईं अमृतांशवे नमः
83. ॐ श्री साईं भास्करप्रभाय नमः
84. ॐ श्री साईं ब्रहमचर्यतपश्चर्यादिसुव्रताय नमः
85. ॐ श्री साईं सत्यधर्मपराणाय नमः
86. ॐ श्री साईं सिद्धेश्वराय नमः
87. ॐ श्री साईं सिद्धसंकल्पाय नमः
88. ॐ श्री साईं योगेश्वराय नमः
89. ॐ श्री साईं भगवते नमः
90. ॐ श्री साईं भक्तवत्सलाय नमः
91. ॐ श्री साईं सत्यपुरुषाय नमः
92. ॐ श्री साईं पुरुषोत्तमाय नमः
93. ॐ श्री साईं सत्यतत्वबोधकाय नमः
94. ॐ श्री साईं कामादिषडूवैरिध्वासिने नमः
95. ॐ श्री साईं समसर्वमतसंमताय नमः
96. ॐ श्री साईं दक्षिणामूर्तये नमः
97. ॐ श्री साईं वेंकटेशरमणाय नमः
98. ॐ श्री साईं अदभुतांतचर्याय नमः
99. ॐ श्री साईं प्रपन्नार्तीहराय नमः
100. ॐ श्री साईं संसारसर्वदुखक्षरूपय नमः
101. ॐ श्री साईं सर्वत्सिव्रतोपुखाय नमः
102. ॐ श्री साईं सर्वांतर्बहिः स्थिताय नमः
103. ॐ श्री साईं सर्वमंगलकराय नमः
104. ॐ श्री साईं सर्वाभीष्टप्रदाय नमः
105. ॐ श्री साईं रामरसतन्मर्गस्थानपनाय नमः
106.ॐ श्री साईं समर्थसद् गुरुसाईंनाथाय नमः
107. ॐ श्री साईं अभेदानन्दानुभवरप्रदाय नमः
108. ॐ श्री साईं अशक्यरहिताय नमः
साईं बाबा के 108 मंत्र का विवरण :
ऐसी मान्यता है की साईं बाबा के इन 108 मंत्रों में कई चमत्कारिक शक्तियां होती हैं। इनके जाप से आपके मार्ग में आने वाले सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं और नए-नए अवसर आपके समक्ष आते हैं। ऐसा भी कहा जाता है की जिन्हें संतान की इच्छा है साई बाबा के ये मंत्र उनकी भी इच्छा पूर्ण करते हैं।
साई बाबा के इन मंत्रों का जाप गुरूवार को सबसे अधिक फलदायी माना जाता है। गुरूवार का दिन सभी साई बाबा के भक्तों के लिए बड़ा ही वशेष माना जाता है, इस दिन सभी भक्त साई बाबा के मंदिर में जाकर उनके मंत्रों का जाप करते हैं। कहा जाता है की केवल सात गुरूवार साई बाबा के मंत्रों का जाप करने से ही आपकी सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती है।