साईं बाबा कष्ट निवारण मंत्र हिंदी में । Sai baba kasht nivaran mantra in Hindi

साईं बाबा कष्ट निवारण मंत्र हिंदी में । Sai baba kasht nivaran mantra in Hindi

साईं बाबा को 18 और 19 वीं शताब्दी के सबसे प्रमुख और प्रसिद्ध गुरु के रूप में जाना जाता है। साईं बाबा की पूजा देश के साथ साथ विदेशों में भी की जाती है। जो भी पुरुष या महिला साईं बाबा की उपासना सच्चे मन और पूर्ण श्रद्धा से करता है। साईं बाबा उस इंसान के जीवन में आ रहे सभी कष्टों को दूर कर देते है।

साई बाबा की पूजा सभी धर्मों के लोग करते है और साईं बाबा भी अपने सभी भक्तों का कल्याण करते है। चलिए अब हम आपको साईं बाबा कष्ट निवारण मंत्र के बारे में बताने जा रहे है। नीचे बताए जा रहे मंत्र का जाप नियमित रूप से करने से आपके जीवन में आ रहे सभी कष्ट दूर होने के साथ साथ जीवन सुखमय बनता है।

- Advertisement -

साईं बाबा कष्ट निवारण मंत्र इन हिंदी
ॐ श्री साईं नाथाय नमः

साईं बाबा कष्ट निवारण मंत्र जप विधि
साईं बाबा कष्ट निवारण मंत्र के जाप की शुरुआत गुरुवार के दिन से करना शुभ माना गया है। गुरुवार के दिन सुबह जल्दी उठ कर फ्रेश होने के बाद स्नान कर लें। स्नान के बाद साफ कपड़ें पहन लें। फिर पूजा स्थल में एक साफ आसन बिछा कर बैठ जाएं। अपने सामने एक चौकी पर साफ कपडा बिछाकर उस कपड़ें के ऊपर साईं बाबा की मूर्ति या फोटो रख लें।

यह भी पढ़ें: इस आधुनिक दुनिया में हर कोई किसी न किसी बीमारी से पीड़ित है। इस मंत्र के जाप मात्र से आपके कई रोगों का हो सकता है इलाज, जानें इस खास रोग निवारण मंत्र को और अपना जीवन रोगमुक्त बनायें।

फिर बाबा की मूर्ति के सामने दीपक और धूप बत्ती जला दें। बाबा को पुष्प, फल और मिठाई अर्पित करने के बाद साईं बाबा की आरती और चालीसा का पाठ कर लें। फिर हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप अपनी सुविधानुसार समय अर्थात 5 मिनट, 10 मिनट और 20 मिनट तक करें। मंत्र का जाप समाप्त होने के बाद दोनों हाथ जोड़कर साईं बाबा से जीवन में आ रहे कष्टों को हर लेने की कामना करें।

- Advertisement -