सरस्वती ध्यान मंत्र । Saraswati Dhyan Mantra in Hindi

कहीं आप भी इस समस्या से तो नहीं गुजर रहें जहाँ आपका ध्यान बार-बार भटक जाता है? आप करने को कुछ और सोचते हैं और आपका मन बार-बार विचलित होकर आपको किसी और कार्य की और खींचता है? अगर आपको भी इस तरह की कोई स्थिति से गुजरना पड़ रहा है तो, रोज सुबह इस सरस्वती ध्यान मंत्र (Saraswati Dhyan Mantra in Hindi) का जाप करें।

- Advertisement -

सरस्वती ध्यान मंत्र । Saraswati Dhyan Mantra in Hindi

ॐ सरस्वती मया दृष्ट्वा, वीणा पुस्तक धारणीम् ।
हंस वाहिनी समायुक्ता मां विद्या दान करोतु में ॐ।।

सरस्वती ध्यान मंत्र के लाभ :
हमारे शास्त्रों और पुराणों में इस बात को पूर्ण उल्लेख है की माँ सरस्वती ने ही मनुष्य को भाषा, बोलने की शैली, विद्या और उसे पाने के साधन प्रदान किए हैं। हर शिष्य या विद्यार्थी जो ज्ञान पाने को इक्क्षुक है उसे माँ सरस्वती की उपासना निश्चित ही करनी चाहिए। इससे आपके हृदय में ज्ञान की लालसा बढ़ती है और आप इसे पाने के मार्ग की और अग्रसर होते हैं।

यह भी पढ़ें: भगवान विष्णु मूल मंत्र । Bhagwaan Vishnu Mool Mantra in Hindi

सरस्वती ध्यान मंत्र में यह साफ़ उल्लिखित है की हे माँ सरस्वती, जो माया की दृष्टि से हमें दूर कर सकती हैं, जिन्होंने एक हाथ में वीणा और दूसरे में पुस्तक धारण किया हुआ है, जो हंस का वाहन करती हैं, हमपर अपनी कृपा बरसायें और विद्या का दान हमें दें। इस मंत्र का जाप आपको अपने लक्ष्य की और ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है और माँ सरस्वती अपनी कृपा से यह सुनिश्चित करती हैं की आप अपने मार्ग से भटके नहीं।

- Advertisement -