सरस्वती माता मंत्र हिंदी में । Saraswati mata mantra in Hindi

सरस्वती माता मंत्र हिंदी में । Saraswati mata mantra in Hindi

सरस्वती माता की उपसना संगीतकार, शिक्षाविद, वैज्ञानिक और कलाकार इत्यादि सभी करते है। ज्ञान और बुध्दि प्राप्त करने के लिए सभी पुरुष और महिला सच्चे मन से माँ सरस्वती की पूजा करते है।

- Advertisement -
   

चलिए आज हम आपको माता सरस्वती के एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे है। जिसके नियमित जाप करने से माता सरस्वती बहुत जल्दी प्रसन्न होती है। और माँ सरस्वती की कृपा से जल्द आपको अपने ज्ञान में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है।

सरस्वती माता मंत्र इन हिंदी
“ॐ श्री श्री महा सरस्वती देवी भगवती नम:”

सरस्वती माता मंत्र का जाप करने का तरीका
सरस्वती माता मंत्र का जाप करने के लिए सबसे पहले सुबह उठें। फिर फ्रेश होने के बाद स्नान कर लें। स्नान करने के बाद साफ पीले वस्त्र धारण कर लें अगर आपके पास पीले वस्त्र नहीं है तो आप किसी भी रंग के कपड़ें पहन लें। उसके बाद पूजा स्थल पर साफ आसान बिछा लें। अपने सामने एक चौकी पर पीला कपडा डाल दें। पीले कपड़ें के ऊपर माता सरस्वती की फोटो या मूर्ति को रख लें।

यह भी पढ़ें: अगर आपको भी अपने घर-परिवार और अपने आसपास सुख-शांति बनाये रखने की है इच्छा तो करें इस शांति मंत्र का नियमवद्ध रूप से जाप, मानसिक रूप के साह-साथ घर परिवार में भी शांति का आगमन होगा।

उसके बाद माता के सामने घी का दीपक और अगरबत्ती जला दें। उसके बाद माता को पीले पुष्प, फल और पीली मिठाई अर्पित कर दें। माँ सरस्वती को पीले चंदन का तिलक लगाएं। माता सरस्वती की पूजा अर्चना करने के बाद ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें। जाप का उच्चारण खत्म होने के बाद माता सरस्वती से अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करें। नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करने से माता सरस्वती बहुत जल्दी प्रसन्न होती है और आपको बल और विद्या प्रदान करती है।

- Advertisement -