माँ सरस्वती का हम सभी के जीवन में खासकर सभी विद्यार्थी के जीवन में खासा महत्व है। माता सरस्वती इस संसार में मौजूद समस्त ज्ञान और शिक्षा की देवी हैं। उन्हीं की कृपा से हमें विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है। सभी विद्यार्थियों के जीवन में माता सरस्वती के पूजा का और उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करने का खास महत्व है।
सरस्वती पुष्पांजलि मंत्र । Saraswati Pushpanjali Mantra in Hindi
नमः भद्रकाल्यै नमो नित्यं सरस्वत्यै नमो नमः
वेद-वेदांग-वेदान्त-विद्यास्थानेभ्य एव च
एश श चंदना पुष्पा बिलवा पत्रांजलि
ॐ ओयिंग श्री सरस्वत्यै नमः
नमः भद्रकाल्यै नमो नित्यं सरस्वत्यै नमो नमः
वेद-वेदांग-वेदान्त-विद्यास्थानेभ्य एव च
एश श चंदना पुष्पा बिलवा पत्रांजलि
ॐ ओयिंग श्री सरस्वत्यै नमः
नमः भद्रकाल्यै नमो नित्यं सरस्वत्यै नमो नमः
वेद-वेदांग-वेदान्त-विद्यास्थानेभ्य एव च
एश श चंदना पुष्पा बिलवा पत्रांजलि
ॐ ओयिंग श्री सरस्वत्यै नमः
नमः भद्रकाल्यै नमो नित्यं सरस्वत्यै नमो नमः
वेद-वेदांग-वेदान्त-विद्यास्थानेभ्य एव च
एश श चंदना पुष्पा बिलवा पत्रांजलि
ॐ ओयिंग श्री सरस्वत्यै नमः
नमः भद्रकाल्यै नमो नित्यं सरस्वत्यै नमो नमः
वेद-वेदांग-वेदान्त-विद्यास्थानेभ्य एव च
एश श चंदना पुष्पा बिलवा पत्रांजलि
ॐ ओयिंग श्री सरस्वत्यै नमः
सरस्वती पुष्पांजलि मंत्र का विवरण :
माँ सरस्वती ना सिर्फ ज्ञान की बल्कि कला की देवी के रूप में भी जानीं जाती हैं। विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी गायक, संगीतकार, अभिनेता, डांसर इत्यादि भी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना विशेष रूप से करते हैं। हमारी हिन्दू संस्कृति के कई ग्रंथों में इस बात का जिक्र है की यदि आपको अपने जीवन में धन और सुख चाहिए तो इसका पहला मार्ग ज्ञान अर्जित करना ही है।
माँ सरस्वती की कृपा से ही ज्ञान अर्जित किया जा सकता है। विद्या की प्राप्ति के लिए सभी छात्रों को रोज ही माँ सरस्वती की पूजा करना चाहिए। उनकी पूजा करने के लिए व्यक्ति को सुबह स्नान के पश्चात फूल, अक्षत और सफ़ेद चन्दन के साथ माता सरस्वती की पूजा करें। पूजा के दौरान माता को पुष्प चढ़ाते समय इस मंत्र का जाप करें, इससे आपके जीवन में ज्ञान और शिक्षा का आगमन होगा।