श्रीम ब्रझी मंत्र । Shreem Brzee Mantra in Hindi

श्रीम ब्रझी का यह मंत्र वास्तव में माँ लक्ष्मी का ही बीज मंत्र है, जो इस पूरे संसार के धन और समृद्धि की देवी मानी जाती हैं, और जिनकी कृपा से कोई भिखारी भी धनवान बन जाता है। ऐसा देखा और सुना गया है की इस मंत्र के जाप से कई लोगों को बेहद ही फायदा हुआ है, और अकस्मात् धन की प्राप्ति हुई है।

ऐसा भी कहा जाता है की इस मंत्र का जाप व्यक्ति के मन में शांति लाता है और शारीरिक रूप से भी व्यक्ति को रोगमुक्त बनाता है। ऐसा माना जाता है की “ब्रझी” भी माँ लक्ष्मी का ही एक स्वरूप है और ऋषि विश्वामित्र ने इस “ब्रझी” ध्वनि को इस संसार के समक्ष प्रस्तुत किया।

- Advertisement -

श्रीम ब्रझी मंत्र । Shreem Brzee Mantra in Hindi

श्रीम ब्रझी ॥

श्रीम ब्रझी मंत्र का विवरण :
श्रीम ब्रझी यह मंत्र बड़ा ही अनोखा और चमत्कारी है। इसके जाप से न सिर्फ आपको आर्थिक रूप से बल्कि आध्यात्मिक एवं सांसारिक रूप से भी बड़ा लाभ मिलता है। इसके जाप से संसार में आपकी मान मर्यादा भी बढ़ती है, आपका शरीर सभी रोगों से मुक्त होता है और आपके मन और आत्मा में शांति का वास होता है।

यह भी पढ़ें: भगवान शिव के इस गायत्री मंत्र के जाप से आपके परिवार में भी शांति और समृद्धि आएगी, किसी भी कष्ट और क्लेश से रहेंगे आप दूर।

कई ऐसे इंसान होते हैं तो बहुत मेहनत करते हैं पर उन्हें पर्याप्त धन की प्राप्ति नहीं होती। यह मंत्र उन सभी लोगों के लिए बड़ा ही लाभकारी सिद्ध होता है। इसका जाप धन को आपकी और आकर्षित करता है और मात्र कुछ समय के उपरांत ही आपके जीवन में रुपए पैसे आने शुरू हो जाते हैं। अगर आप इसका जाप अपने ऑफिस या कारोबार के स्थान पर करते हैं तो आपके व्यापार की भी बढ़ोतरी होती है।

- Advertisement -