श्रीं मंत्र एक बेहद ही प्रभावशाली मंत्र में जिसमें धन को आपको ओर आकर्षित करने की शक्ति मानी जाती है। कई आध्यात्मिक गुरु भी इस मंत्र के जाप करने की सलाह देते हैं और मानते हैं की इस मंत्र में धन को आकर्षित करने की शक्ति है। मूल तौर पर यह एक बीज मंत्र है, इसका अर्थ है की यह मौलिक रूप से एक ध्वनि की तरह इस ब्रह्मांड में उपजा है। इस मंत्र का संबंध माँ लक्ष्मी से है, जिन्हें धन की देवी भी कहते हैं।
श्रीं मंत्र के लाभ हिंदी में । Shreem Mantra benefits in Hindi
श्रीं
श्रीं मंत्र का विवरण :
यह एकाक्षर मंत्र है, अर्थात मात्र एक अक्षर का मंत्र। कहते हैं की इस मंत्र का जाप ध्यान पूर्वक करने से यह आपको ऊर्जा को संरेखित यानी एक लक्ष्य की ओर अग्रसर कर देता है। इसके जाप करने से सर्वप्रथम जो भी आपका धन कहीं अटका हुआ हो या किसी के पास हो वह आपके पास आ जाता है। और जैसे ही यह मंत्र सिद्ध हो जाए तो आपके पास धन आगमन बिना किसी शर्त के होने लगता है।
इस मंत्र के जाप के लिए आपको सुबह में स्नान करने के बाद माँ लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और फिर एक आसान ग्रहण करके इस मंत्र का जाप शुरू करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है की इस मंत्र को एक बार में कम से कम 10,008 बार करना होता है। चूंकि, यह मंत्र एकाक्षर है तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है, एकाध घंटे में आप इसका जाप आसानी से पूर्ण कर लेंगे।