सीताराम सीताराम कहिए । Sitaram Sitaram Kahiye
हिन्दू धर्म के सभी इंसान भगवान राम और माता सीता की पूजा करते है। आमतौर पर विवाहित जोड़ो को भगवान राम और सीता जैसे बनने की सलाह दी जाती है। भगवान राम और सीता की उपासना करने से मन को शांति मिलने के साथ साथ जीवन में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है।
अगर आपके वैवाहिक जीवन में किसी भी प्रकार की परेशानी चल रही है या गृह कलेश हो रहा है तो ऐसे में भगवान राम और सीता माता की पूजा करने से बहुत जल्द भगवान राम और माता सीता की कृपा से बहुत जल्द आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बनता है। चलिए अब हम आपको सीताराम सीताराम कहिए भजन के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है। नियमित रूप से नीचे बताए जा रहे भजन को पढ़ने या सुनने से बहुत जल्द आपके ऊपर भगवान की कृपा बरसती है।
सीताराम सीताराम कहिए
सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
मुख में हो राम नाम राम सेवा हाथ में
तू अकेला नाहिं प्यारे राम तेरे साथ में
विधि का विधान जान हानि लाभ सहिये,
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
किया अभिमान तो फिर मान नहीं पायेगा
होगा प्यारे वोही जो श्री रामजी को भायेगा
फल की आशा त्याग कर्म करते रहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
ज़िन्दगी की डोर सौंप हाथ दीनानाथ के
महलों मे राखे चाहे झोंपड़ी मे वास दे
धन्यवाद निर्विवाद राम राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
आशा एक रामजी से दूजी आशा छोड़ दे
नाता एक रामजी से दूजे नाते तोड़ दे
साधु संग राम रंग अंग अंग रंगिये
काम रस त्याग प्यारे राम रस पहीये
सीता राम सीता राम सीता राम कहिये
जाहि विधि राखे राम ताहि विधि रहिये
प्राचीन समय की बात करें तो जो इंसान भगवान की आरती या चालीसा को पढ़ने में असमर्थ होते थे। उन्हें भगवान का नाम लेने में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पढता था। लेकिन आज के समय में मोबाइल पर आप भगवान की आरती, चालीसा, मंत्र और भजन इत्यादि जब चाहे तब सुन सकते है।
सीताराम सीताराम कहिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध भजन है। अगर आप भगवान राम और सीता की उपासना करने में असमर्थ है तो इस भजन को सुनने मात्र से आपके जीवन में आने वाले सभी कष्ट दूर हो जाते है। ऐसा माना जाता है की इस घर पर भगवान राम की कृपा होती है उस घर की रक्षा भगवान हनुमान करते है।