क्या कमाई अच्छी होने के बावजूद भी पैसा आपके हाथ में नहीं रहता? अगर आप इस समस्या से हैं ग्रस्त तो जाने इसका उपाय, पूजा कक्ष में रखनी होगी यह खास वस्तु।

आज के समय में यह कहना उचित ही है की आदमी जितना कमा नहीं पा रहा उससे ज्यादा उसके खर्चे होते हैं। जो भी इंसान इस तरह की परिस्थिति का सामना करता है और उससे संघर्ष करता है, अकसर वह ईश्वर में विश्वास खो देते हैं। शास्त्र के मानें तो अगर हम इस चीज को अपने पूजा कक्ष में रखते हैं, तो धन बिना किसी बाधा के हमारे घर में प्रवाहित होगा। ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जा कक्ष में रखनी चाहिए? इस आध्यात्मिक पोस्ट के जरिये हम जानेंगे।

- Advertisement -
   

हर एक वस्तु में धन के प्रवाह की अलग विशेषता होती है। जब इसे संबंधित राशियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है, तो संबंधित ऊर्जाएं भी अलग-अलग होती हैं। ऐसे में अगर आप इस वस्तु को पूजा घर में रखकर उसकी पूजा करते हैं तो आपकी राशि पर सारी कृपा बरसती है। ऐसा कहा जाता है की अगर आप यह उपाय करते हैं तो पैसे कम खर्च होंगे और धन का प्रवाह निर्बाध रूप से होता रहेगा।

मेष और वृश्चिक राशि के लिए:
मेष और वृश्चिक राशि वालों के लिए निर्विघ्न धन की प्राप्ति के लिए अपने पूजा कक्ष में लाल कुमकुम रखना चाहिए। उसी के साथ एक छोटे आकार के मिट्टी के बर्तन में उड़द की दाल भी भरकर रख दें। अगर आपके पूजा कक्ष में हमेशा लाल कुमकुम और उड़द की दाल तो आपको धन की समस्या नहीं होगी। इस उपाय को आजमाकर जरूर देखें।

वृष, तुला:
वृष और तुला राशि के जातकों को निर्विघ्न धन की प्राप्ति और पैसे बर्बाद होने से बचाने के लिए अपने पूजा कक्ष में लौंग रखना चाहिए। एक कटोरे में दालचीनी के साथ लौंग को डालकर पूजा कक्ष में रख दें आपके जीवन में पैसे बिना किसी रुकावट के आते रहेंगे।

मिथुन, कन्या:
मिथुन और कन्या राशि के जातकों को आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने पूजा कक्ष में दूध रखना चाहिए। अपनी राशि के अनुसार पूजा कक्ष में दूध का एक लोटा रखें और रोज पूजा करें। साथ में एक कटोरे में कपूर भी दाल कर रख दें। इसकी सुगंध आपको आर्थिक परेशानियों से बचाती है और लक्ष्मी के आवागमन का द्वार खोलती है।

कर्क:
कर्क राशि के जातकों को धन की वृद्धि के लिए अपने पूजा घर में सांबरानी धूप और वालमपुरी शंख रखना चाहिए। इन दो चीजों से उन्हें धन की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और पैसे का प्रवाह उनकी जिंदगी में बढ़ जायेगा।

सिंह:
सिंह राशि के जातकों के लिए हालांकि यह थोड़ा खर्चीला है, लेकिन आपको इसके अच्छे परिणाम मिलने के आसार हैं। अपने पूजा कक्ष में चंदन की लकड़ी रखें और रोजाना पूजा करें ताकि आपको बिना बाधा के धन की प्राप्ति हो सके।

मकर और कुम्भ राशि:
मकर और कुम्भ राशि के जातकों को धन की प्राप्ति होती है यदि वे एक आबनूस की लकड़ी को पूजा घर में रखते हैं और प्रतिदिन उसकी पूजा करते हैं। माना जाता है कि इससे आपको कुलदेवता की कृपा प्राप्त होगी। आबनूस की लकड़ी स्थानीय दुकानों पर उपलब्ध होती है या पूजा की दुकानों पर मांगी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: क्या आपके हाथों से भी खरीदारी के समय पैसा पानी की तरह बहता है? आजमाएं यह आध्यात्मिक उपाय, जिससे आपके पैसे कम खर्च होंगे और बचत करने में मिलेगी मदद।

मीन, धनु:
मीन और धनु राशि वालों को पूजा कक्ष में हल्दी की गांठ को एक बर्तन में रखना चाहिए। इसे पूजा कक्ष में रखें और प्रतिदिन अपने इष्ट देव की पूजा करें। आपको निर्बाध नकदी प्रवाह निश्चित तौर पर प्राप्त होगा।

- Advertisement -