अगर घर में पान के पत्ते के साथ यह एक उपाय किया जाए तो पति-पत्नी के बीच नहीं होगा कोई क्लेश और प्यार हमेशा बना रहेगा।

हर कोई खुशहाल जीवन की कामना करता है जहाँ पति-पत्नी के बीच उसी तरह का स्नेह, समझ, समर्पण और प्रेम बना रहे जैसा उन्होंने अपने विवाह के साथ शुरू किया था। अगर परिवार में कलह हो तो प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक रिक्तता अनुभव करने लगता है। इस खालीपन से बाहर निकल कर आपको अपने जीवन के सुधर के लिए सोचना ज्यादा जरूरी होता है।

- Advertisement -
   

इस बात से हर इंसान वाकिफ है की मनुष्य के लिए समय और परिस्थितियाँ सदैव एक समान नहीं रहती हैं। शादी के नए दौर में दो लोगों के बीच सिर्फ प्यार और स्नेह ही बसा होता है। लेकिन जैसे-जैसे जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ता जाता है रिश्ते में हलकी-फुलकी खटास आने लगती है, जो कब चिंगारी से आग का रूप ले लेती है पता ही नहीं चलता।

जीवन तभी मधुर होगा जब पति-पत्नी इन सभी बातों को समझेंगे और एक-दूसरे को अलग-अलग न देखकर एक-दूसरे को स्वीकार करेंगे। इन बातों पर बहस करने का कोई मतलब नहीं है कि आप शादी से पहले ऐसे नहीं थे, आप प्यार में ऐसे नहीं थे, शादी के बाद आप इतने बदल गए हैं। एक दूसरे को दोष मत दें। आज हम आपको घर में होने वाले इसी तरह के क्लेश को रोकने का एक आध्यात्मिक तरीका बता रहे हैं।

पति-पत्नी के साथ बनाये रखने के लिए पान के पत्ते का उपाय:
इस उपाय को करने के लिए एक एयरटाइट कंटेनर लेना है और उसमें पान के पत्ते के साथ पति-पत्नी की तस्वीर को रख देना है। इसके बाद इस डब्बे को सुरक्षित स्थान पर रख दें। अगर आप चाहें तो इसमें कच्चे कपूर का एक छोटा टुकड़ा भी रख दें, इससे इसके भीतर सुगंध बानी रहती और सकारात्मक ऊर्जाओं का वास रहता है।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी अच्छी कमाई होने के बावजूद भी नहीं बचा पाते पैसे? मात्र एक मुट्ठी इस दाल के साथ करें यह उपाय, पैसे के खर्च पर लगेगा अंकुश और होने लगेगी बचत।

दो दिन में जब पान के पत्ते मुरझा जाए तो इन्हें बदल दें और पुराने पत्ते को किसी बहते पानी में विसर्जित कर दें। अलग हुए लोगों को एक साथ लाने के लिए हम इस उपाय को भी आजमा सकते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से पति-पत्नी परिवार का गृहस्थ जीवन सफल और सुखद हो जाता है।

- Advertisement -