स्वादिष्ट और मजेदार स्ट्रॉबेरी कीवी रायता खाकर रह जायेंगे आप भी अचंभित, आज ही अपने घर पर बनायें

Strawberry Kiwi Raita Recipe in Hindi । स्ट्रॉबेरी कीवी रायता बनाने की विधि

स्ट्रॉबेरी कीवी रायता एक ताज़ा सेहतमंद सलाद है। बिना पकाने के समय के साथ यह 5 मिनट की रेसिपी एक स्वादिष्ट फल रायता के रूप में एक मसालेदार चावल के व्यंजन के साथ या मिड टाइम स्नैक्स के रूप में परोसी जा सकती है।

- Advertisement -
   

आवश्यक चीजें
दही – 1 कप
कटी हुई स्ट्रॉबेरी- 4
कटी हुई कीवी – 1
चीनी – 1 बड़ा चम्मच
चाट मसाला – 1/4 टेबल स्पून
स्वादानुसार सेंधा नमक

स्ट्रॉबेरी कीवी रायता बनाने की विधि

घर का बना गाढ़ा दही एक प्याले में निकाल लीजिए। इसे किसी मथनी से चिकना और गांठ मुक्त होने तक फेंटें। फिर दही को चाट मसाला, चीनी और नमक से सीज करें और फिर इसे अच्छी तरह से हिलाएं।

अब पिसे हुए दही में कटे हुए फल (स्ट्रॉबेरी और कीवी) डालें। अब इसे अच्छी तरह मिलाएं। स्वादिष्ट फ्रूटी रायता परोसने के लिए तैयार है। इसे फ्रिज में कुछ समय के लिए रख लें।

यह भी पढ़ें: झटपट बनने वाला और स्वाद से भरपूर हरी मिर्च का पराठा आएगा आपको बेहद ही पसंद, आज ही आजमाएं

आपका “स्ट्रॉबेरी कीवी रायता” जब ठंडा हो जाये तो समझे यह परोसने के लिए तैयार है। अपने परिवार के साथ इसके स्वाद का भरपूर आनंद लें।

- Advertisement -