विश्वकर्मा पूजा मंत्र हिंदी में । Vishwakarma puja mantra in Hindi

विश्वकर्मा पूजा मंत्र हिंदी में । Vishwakarma puja mantra in Hindi

भगवान विश्वकर्मा के बारे में सभी अच्छी तरह से जानते ही है। ऐसा माना जाता है ब्रह्मांड का निर्माण विश्वकर्मा जी ने किया है। विश्वकर्मा जी को संसार का पहला वास्तुकार कहा जाता है। भगवान विश्वकर्मा ने सभी देवी देवताओ के लिए भवनों का निर्माण किया है।

वर्तमान में सभी वास्तुकार और इंजीनियर से लेकर आम इंसान तक विश्वकर्मा जी पूजा और उपासना करते है। चलिए जब हम आपको भगवान विश्वकर्मा पूजा मानतर के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

- Advertisement -

विश्वकर्मा पूजा मंत्र इन हिंदी
ॐ आधार शक्तपे नम:, ओम कूमयि नम:, ओम अनन्तम नम:, पृथिव्यै नम:।

विश्वकर्मा पूजा मंत्र का जाप करने का तरीका
विश्वकर्मा पूजा मंत्र का जाप ब्रह्म मुहूर्त में करना शुभ होता है। इसीलिए सुबह जल्दी उठ कर फ्रेश होने के बाद स्नान कर लें। स्नान करने के बाद साफ कपड़ें पहन लें। फिर पूजा स्थल पर साफ आसन बिछा कर अपने सामने एक चौकी रख लें।

चौकी के ऊपर नीले रंग का साफ कपड़ा बिछा लें। कपड़ें के ऊपर विश्वकर्मा जी की मूर्ति या फोटो को रख लें। फिर आप अपने बिजनेस में इस्तेमाल होने वाले औजारों को भी विश्वकर्मा की फोटो के पास रख लें। उसके बाद विश्वकर्मा जी के सामने दीपक और धूप बत्ती जला दें। फिर विश्वकर्मा जी को तिलक लगाकर पुष्प, फल और मिठाई अर्पित करें।

यह भी पढ़ें: संसार के पालनहार भगवान विष्णु का यह मंत्र आपको दिला सकता है आपको हर छोटी-बड़ी परेशानियों से छुटकारा। जानें इसे और पाएं भगवान विष्णु का आशीर्वाद और बनायें अपना जीवन सुखमय।

विश्वकर्मा जी पूजा अर्चना करने के बाद हाथ में रुद्राक्ष की माला लेकर ऊपर बताए गए मंत्र का जाप 108 बार करें। मंत्र उच्चारण के बाद हाथ जोड़कर भगवान विश्वकर्मा से अपने काम को सफल बनाने के साथ साथ काम में आने वाले विघ्न को दूर करने की कामना करें।

- Advertisement -