स्वेत तारा मंत्र हिंदी में । White Taara mantra in Hindi

तिब्बती बौद्ध धर्म में सफेद तारा मंत्र का एक बड़ा महत्व माना जाता है। वैसे तो तिब्बती बौद्ध धर्म में कई तारा मंत्र हैं पर उन सभी में सफेद तारा ग्रह को सबसे अधिक प्रभावी और शक्तिशाली माना जाता है। कहते हैं कि इसके जाप से व्यक्ति को आध्यात्म और मुक्ति का मार्ग प्राप्त होता है।

- Advertisement -
   

तिब्बती बौद्ध धर्म में तारा को एक मां के रूप माना जाता है। उनके अनुसार तारा मां का एक रूप हैं जो सभी बौद्ध धर्म को मानने वालों को माता हैं।

स्वेत तारा मंत्र हिंदी में । White Taara mantra in Hindi

ॐ तारे तुत्तारे तुरे स्वाहा।।

स्वेत तारा मंत्र का विवरण :
ऐसा माना जाता है की इस सफेद तारा मंत्र की उत्पति स्वयं बुद्ध भगवान से हुई है। इस मंत्र का अर्थ बड़ा ही सरल सा है, इसके माध्यम से कहा गया है की “मैं मुक्तिदाता अर्थात तारा को नमन करता हूं जो सभी बुद्ध धर्म को मानने वालों को माता हैं। ऐसा कहते हैं कि सभी का जन्म उन्हीं से हुआ है और उनमें बुद्ध के सभी गुण जैसे करुणा, ज्ञान और शक्ति का वास है। ऐसी मान्यता है की उनके इस मंत्र का जाप बड़ा ही लाभकारी सिद्ध होता है और हमें उनके गुण प्राप्त होते हैं।

यह भी पढ़ें: सिख धर्म के लोगों के लिए इस वाहे गुरु मंत्र का बड़ा ही महत्व होता है। वाहे गुरु मंत्र, एक प्रसिद्ध सिख धार्मिक मंत्र है, जो सिख समुदाय के गुरु ग्रंथ साहिब की प्रशंसा के लिए प्रयोग किया जाता है। आप भी इसे जानें

ऐसा कहा जाता है की जो भी व्यक्ति इस स्वेत तारा मंत्र का जाप पूरी श्रद्धा से करता है उसे अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र और अच्छे भाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस मंत्र के जाप से व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जीवन और व्यवसायिक मामलों में भी लाभ को प्राप्ति होती है। कहते हैं कि इस मंत्र का जाप आपके जीवन से सभी परेशानियों और बाधाओं को दूर करता है और आध्यात्म और मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करता है।

- Advertisement -