अगर इन तीन चीजों का करेंगे इस्तेमाल तो मात्र कुछ दिनों में ही पा सकेंगे साफ़ और सुन्दर चेहरा।

आज हम आपको एक खास स्क्रबर बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग चेहरे और गर्दन के क्षेत्र से अशुद्धियों और काले धब्बों को तुरंत हटाने के लिए किया जा सकता है और इससे आपका चेहरा चमकदार और सफेद हो जाता है। इन चीजों से अपने चेहरे को मसाज करने से आपको अच्छे परिणाम मिलते हैं। तुरंत गोरापन पाने के लिए आपको इसका नियमित रूप से उपयोग करना चाहिए। आइये इस ब्यूटी टिप्स के पोस्ट के जरिये हम पूरी जानकारी लेते हैं।

- Advertisement -
   

कई लोगों के अत्यधिक धूप में रहने के कारण चेहरे और गर्दन पर काले धब्बे पड़ जाते हैं। ऐसी परिस्थिति का सामना कर रहे लोगों के लिए यह उपाय बेहद ही लाभकारी होगा। मात्र एक बार मसाज से ही उन्हें इसका लाभ नजर आने लगेगा। आप इसे दस मिनट तक करें और आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे।

इस उपाय के लिए सबसे पहले एक एलोवेरा का पत्ता लें। फिर इसको अच्छी तरह से साफ करें और इसके ऊपरी भाग को चाक़ू की मदद से काट लें। आपको इसके भीतरी जेल को निकालना है, चाकू की मदद से सावधानी के साथ इसे निकालें। एलोवेरा से निकलने वाला गोंद जैसा तरल जेल हमारे चेहरे पर एक अच्छी चमक देता है। अब इस एलोवेरा जेल के पेस्ट पर थोड़ा सा हल्दी पाउडर छिड़कें।

ध्यान रखें की आप जिस हल्दी पाउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं वो शुद्ध और अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए। इसलिए बेहतर है कि घर में पिसी हल्दी पाउडर का ही इस्तेमाल करें। इसके साथ थोड़ी सी सफेद चीनी छिड़कें। फिर इसे अच्छे से मिला ले और इससे अपने चेहरे और गर्दन पर, जहां कहीं भी गर्दन के आसपास काले धब्बे हों, मालिश करें।

चेहरे पर मालिश करते समय ध्यान रखें की आपको ज्यादा जोर नहीं लगाना है, बाकि स्थानों पर सामान्य रूप से मालिश की जा सकती है। मसाज सर्कुलर मोशन में करें।

यह भी पढ़ें: क्या आप जब भी अपने बालों में हाथ लगाते हैं तो हाथों में बाल झड़कर आ जाते हैं? क्या है बालों के झड़ने की समस्या का तुरंत समाधान? जानें ये खास टिप्स।

इस जेल में हल्दी के एंटीसेप्टिक गुण त्वचा के रोमछिद्रों में गहराई तक जाते हैं और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। यह किसी भी पिंपल्स या गांठ को होने से भी रोकता है। एलोवेरा जेल के साथ यह पेस्ट कालेपन को दूर करने और हमारे प्राकृतिक सफेद रंग को बाहर लाने में मदद करता है। दस मिनट तक ऐसे ही मसाज करने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दें। अच्छी तरह सूखने के बाद इसे गीले कपड़े से पोंछ लें। इसे हफ्ते में एक बार करें, आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे।

- Advertisement -